क्या है एनपीएस टियर-1 और एनपीएस टियर-2 अकांउट? जानिए दोनों में फर्क

रिटायरमेंट के बाद भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एनपीएस में निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें लगभग म्यूचुअल फंड की तरह ही रिटर्न मिलता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 14, 2021, 04:03 IST
PFRDA, equities, debt, PPF, EPF, FD, NSC, NPS, RETURN, guaranteed RETURN IN NPS

टियर 2 खाता खोलने पर आपको कोई अतिरिक्त मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना पड़ता. साथ ही आप इसमें रोजमर्रा की जरूरत के लिए पैसे बचा सकते हैं क्योंकि विड्रॉल संभव है.

टियर 2 खाता खोलने पर आपको कोई अतिरिक्त मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना पड़ता. साथ ही आप इसमें रोजमर्रा की जरूरत के लिए पैसे बचा सकते हैं क्योंकि विड्रॉल संभव है.

National Pension System यानी एनपीएस (NPS) सरकार की रिटायरमेंट सेविंग स्‍कीम है. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कर्मचारी अपनी मर्जी से शामिल हो सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी एनपीएस का एक हिस्‍सा निकाल सकते हैं. बाकी रकम से रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए एन्‍युटी ले सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एनपीएस में निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें लगभग म्यूचुअल फंड की तरह ही रिटर्न मिलता है. इसमें महज 5 साल में आप अच्छा फंड बना सकते हैं.

दो तरह के होते हैं खाते

नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत दो प्रकार के खाते (NPS account) खोले जा सकते हैं- टियर 1 और टियर 2.

टियर 1 अकाउंट

एनपीएस स्‍कीम के तहत इस अकाउंट को खुलवाना अनिवार्य है. इस अकाउंट में जो भी रकम जमा कर रहे हैं, उसे वक्त से पहले यानी रिटायरमेंट तक नहीं निकाल सकते हैं. जब आप स्कीम से बाहर जाएंगे, तब ही इसकी रकम आप निकाल सकते हैं. दूसरे शब्‍दों में कहें तो इस अकाउंट से मैच्‍योरिटी से पहले पैसा नहीं निकाला जा सकता है.

टियर-1 खाते पर टैक्स राहत

एनपीएस के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है. अगर आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट पूरी कर चुके हैं तो एनपीएस आपको एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग्स में भी मदद कर सकता है. इस योजना की मेच्योरिटी पर 60 फीसदी तक रकम निकालने पर टैक्स नहीं लगता है.

टियर 2 अकाउंट

कोई भी टियर 1 अकाउंट होल्डर इस अकाउंट को खोल सकता है और अपनी इच्छा से इसमें पैसा जमा कर सकता है और निकाल भी सकता है. यह अकाउंट सभी के लिए अनिवार्य नहीं है. यह आपकी इच्छा पर निर्भर है.

एनपीएस टियर-2 अकांउट के फायदे

NPS में मंथली पेंशन के साथ 60 साल की उम्र में आपको एकमुश्त रकम भी मिलती है. एनपीएस टियर-2 में आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं. इस स्कीम में 1,000 रुपए से खाता खोला जा सकता है. पिछले तीन साल में लगभग सभी नेशनल पेंशन सिस्टम टियर 2 ने दोहरे अंकों में रिटर्न दिया है. बताया जाता है कि प्रमुख रूप से प्रचलित 7 पेंशन फंड मैनेजर्स ने 11.01 फीसदी से लेकर 13.5 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. 5 साल की रिटर्न अवधि में भी एलआईसी पेंशन फंड ने सबसे ज्यादा 11.88 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि CCIL सॉवरेन बॉन्ड (CCIL Sovereign Bond) और 10 साल के गिल्ट म्यूचुअल फंड (Guild Mutual Fund) ने 10.78 फीसदी का ही रिटर्न दिया है.

खाता किस तरह खोलें

NPS account खोलने के दो तरीके हैं, ऑफलाइन और ऑफलाइन. ऑफलाइन खाता खोलने के लिए एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे नजदीकी पीओपी (पॉइंट ऑफ प्रेजेंस) सेंटर पर जाएं. वहां एक सब्सक्राइबर फॉर्म लें और इसे केवाईसी पेपर्स के साथ जमा करें. टियर 1 में प्रारंभिक निवेश न्यूनतम 500 रुपये और टियर 2 में न्यूनतम 1 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं. हालांकि सालाना टियर 1 खाते में आपको 1 हजार और टियर 2 में 250 रुपये का कम से कम योगदान करना अनिवार्य है.

निवेश के बाद पीओपी आपको एक PRAN (स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या) देगा. इस संख्या और पासवर्ड की मदद से खाते को चलाया जा सकता है और अपना कांट्रिब्यूशन ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आपको 125 रुपये का भुगतान करना होगा.

Published - August 14, 2021, 04:03 IST