Wealthbasket क्या है, कितना कर सकते हैं निवेश? यहां है पूरी जानकारी

आप शेयर मार्केट में रिसर्च करके निवेश करने के लिए सक्षम नहीं है तो वैल्थबास्केट के जरिए एक्सपर्ट की मदद से पोर्टफोलियो बना सकते है.

core and satellite portfolio, mutual funds, invest, investment

निवेशकों को एक मैनेजमेंट शैली का चयन करना चाहिए जो पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उनके निवेश पैटर्न से मेल खाता हो

निवेशकों को एक मैनेजमेंट शैली का चयन करना चाहिए जो पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उनके निवेश पैटर्न से मेल खाता हो

Share Market: शेयर मार्केट में डायरेक्ट या इनडायरेक्ट निवेश करने के लिए विभिन्न तरह के प्रोडक्ट लोन्च हो रहे है, जैसे स्मोलकेस (smallcase), स्टोकबास्केट (StockBasket ) और वैस्थबास्केट (wealthbasket). जो लोग शेयर मार्केट को समझ नहीं पाते या रिसर्च करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं दे पाते उनके लिए थोडी सी फी चुका कर ऐसे प्रोडक्ट के जरिए निवेश आसान बन रहा है. जैसे बडे निवेशक PMS के जरिए निवेश करते है, ठीक वैसे ही ये प्रोडक्ट रिटेल इंवेस्टर को निवेश का मौका देते है. स्मोलकेस और स्टोकबास्केट के बारे में हम बात कर चुके है, इसलिए आज वेल्थबास्केट के बारे में बात करेंगे.

Wealthbasket क्या हैः
वैल्थबास्केट इक्विटी या ETF से बना एक पोर्टफोलियो है, इसमें किसी आईडिया, स्ट्रैटेजी, थीम या सेक्टर आधारित कुछ स्टॉक्स/ETFs रखे होते है. इसे SEBI-ऱजिस्टर्ड प्रॉफेशनल्स द्वारा तैयार किया जाता है और मेनेज किया जाता है. WealthDesk नाम का B2B2C इंवेस्टमेंट टेकनोलोजी स्टार्ट-अप है, जो ग्राहकों को शोर्ट-टर्म और लोंग-टर्म पोर्टफोलियो बनाने के लिए सिस्टेमैटिक और आधुनिक उत्पादों में निवेश करने में मदद करता है. इस प्लेटफोर्म ने SEBI-रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एड्वाइजर और रिसर्च एनालिस्ट के साथ मिल कर कुछ वैल्थबास्केट बनाए है.

कितना कर सकते है निवेशः
WealthDesk की वेबसाइट पर अभी 10 वैल्थबास्केट उपलब्ध है. आप कम से कम 10,000 रूपए निवेश करके एक wealthbasket खरीद सकते है. WealthDesk ने कई ब्रोकर्स, सेबी-रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एड्वाइजर और रिसर्च एनालिस्ट के साथ दूसरे बास्केट भी लॉन्च किए है. ऐसा एक बास्केट कम से कम 50,000 रूपए से 10 लाख रूपए का है.

कितना चार्ज चुकाना होगाः
WealthDesk के अपने वैल्थबास्केट के लिए आपको हर छ महीने निवेश की गई अमाउंट का 0.5% चार्ज चुकाना होता है. यानि, आपने 10,000 रूपए का एक बास्केट खरीदा है तो छ महीने के लिए 50 रूपए चार्ज चुकाना होगा. जो बास्केट दूसरे ब्रोकर या एड्वाइजर के साथ लॉन्च किए गए है उनका सालाना चार्ज 2.5% है, जो हर क्वार्टर में चुकाना होता है. यानि, 5 लाख रूपए का बास्केट है तो हर क्वार्टर में 0.625% के हिसाब से 3,125 रूपए चुकाने होगे. इनके अलावा, शेयर खरीदने या बेचने पर ब्रोकरेज कंपनी को जितने चार्ज चुकाने पडते है, वैसे ही बैल्थबास्केट में चार्ज चुकाने पडते है, क्योंकि आप एक साथ कई शेयर खरीदते है.

वैल्थबास्केट में क्या होता हैः
उदाहरण से समझते है. WealthDesk की एक वैल्थबास्केट का नाम है OpenQ Make in India. इस बास्केट में रखे गए शेयर ऐसी मल्टि-केप कंपनियों के है जो भारत में मैन्युफेक्चरिंग के साथ जुडी है. हर वैल्थबास्केट का एक बेंचमार्क होता है और इस बास्केट का बैन्चमार्क है निफ्टी 500 इंडेक्स.

कितना है रिस्कः
आप जैसे शेयर खरीदते है, ठीक वैसे ही वैल्थबास्केट खरीदना होता है और यह आपके डिमेट अकाउंट में दिखता है. आपको जो भी डिविडंड मिलता है वह भी आपके अकाउंट में जमा होता है. आप जब चाहे तब इस बास्केट में लेन-देन कर सकते है.

रिबैलेंसिंगः
आपने जो वैल्थबास्केट खरीदा है, उसके रिसर्च एनालिस्ट या एड्वाइजर के द्वारा आपको रिबैलेंसिंग रिक्वेस्ट भेजी जाती है, जिसके मुताबिक आपको पोर्टफोलियो में चैंज करना होता है. यानि आपको कुछ शेयर बेचने और खरीदने होते है. ऐसा करते वक्त नए ट्रान्जेक्शन के लिए आपको ब्रोकरेज चार्ज चुकाने पडते है.

वैल्थबास्केट के जरिए निवेश करना चाहिए?
यदि आप पहले से म्यूच्युअल फंड के जरिए शेयर मार्केट के साथ जुडे है, तो वैल्थबास्केट को पसंद करने से शेयर मार्केट को समझने में आसानी होगी, क्योंकि यहां आपको सेबी-रजिस्टर्ड एड्वाइजर की मदद मिलती है.

Published - July 21, 2021, 06:54 IST