26 नवंबर तक इस मल्टीकैप NFO में लगा सकते हैं पैसा, जानिए कितना करना होगा मिनिमम निवेश?

IDFC Multi Cap Fund का उद्देश्य लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करके लंबी अवधि में वैल्थ क्रिएट करने का हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 13, 2021, 01:13 IST
Reliance Capital, bonds, EPFO, LIC, Reliance Capital bond holders, liely recovery for RCap bondholders, RCap

ये बॉन्ड फ्रिक्वेंटली सेकेंडरी मार्केट में कारोबार नहीं करते हैं. अक्टूबर में, पांच साल की अवशिष्ट परिपक्वता वाले लगभग 490 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन हुए थे

ये बॉन्ड फ्रिक्वेंटली सेकेंडरी मार्केट में कारोबार नहीं करते हैं. अक्टूबर में, पांच साल की अवशिष्ट परिपक्वता वाले लगभग 490 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन हुए थे

IDFC Multi Cap Fund NFO: IDFC म्यूचुअल फंड ने IDFC मल्टी कैप फंड लॉन्च किया है. ये एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम हैं, जो IPOs, नए जमाने के व्यवसायों, अंतरराष्ट्रीय इक्विटी और सामरिक नकदी की पोजिशन जैसे सामरिक (tactical) निवेश के अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी. इस स्कीम का उद्देश्य लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज के पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि में धन बनाना है.

IDFC Multi Cap Fund की बेजिक जानकारीः

NFO की अवधिः 12 नवंबर से 26 नवंबर, 2021

स्कीम का प्रकारः ओपन एंडेड स्कीम

न्यूनतम निवेशः 5,000 रूपये

स्कीम का उद्देश्यः फंड लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप स्टॉक में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि के लिए वैल्थ क्रिएट करना चाहता है.

प्लानः रेगुलर और डायरेक्ट प्लान. ग्रोथ और इनकम डिस्ट्रिब्यूशन कम कैपिटल विथ्ड्रोअल (IDCW) विकल्प के साथ. (पेआउट और रि-इंवेस्टमेंट सुविधा)

फंड मैनेजर्सः दयालिन पिंटो (इक्विटी भाग), हर्षल जोशी (ऋण भाग) और विराज कुलकर्णी इस स्कीम के विदेशी निवेश भाग का प्रबंधन करेंगे.

बैंचमार्कः NIFTY 500 Multi-cap 50:25:25 TRI

डबल बेनिफिट

फंड हाउस का कहना है कि यह एक डाइवर्सिफाइड निवेश मिश्रण हैं, जो मिड और स्मॉल कैप शेयरों से उच्च विकास क्षमता, जबकि लार्ज कैप शेयरों में निवेश से अस्थिरता को कम करने का संयुक्त लाभ प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से तैनात है.

मल्टी कैप इंडेक्स में रिटर्न

पिछले 11 वर्षों में अध्ययन किए गए मल्टी कैप इंडेक्स (Nifty 500 Multicap 50:25:25 Index) में 5 साल की रोलिंग SIP ने औसत 12% वार्षिक रिटर्न दिया है. 5 साल के लिए एकमुश्त निवेश के मामले में, मल्टी-कैप स्ट्रैटेजी से संचयी रूप से 74.8% का आकर्षक औसत रिटर्न प्राप्त हुआ हैं, भले ही निवेश प्रत्येक वर्ष उच्चतम स्तर पर किया गया हो.

किसे करना चाहिए इसमें निवेश

यह उत्पाद उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लार्ज, मिड और स्मॉल कैप इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों के पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि में धन बनाना चाहते हैं.

Published - November 13, 2021, 01:13 IST