शेयर बाजार (stock market) के लिए पिछला एक साल काफी अच्छा रहा है. इस बीच कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स (mutual fund schemes) ने भी निवेशकों की जमकर कमाई कराई है. हम आपको उन टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में 119 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है. जानते हैं इन स्कीम्स के बारे मेंः
म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश तेजी से पॉपुलर हो रहा एक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. ऐसे निवेशक जो शेयर बाजार जैसा रिटर्न तो चाहते हैं, लेकिन सीधे निवेश से घबराते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसमें एकमुश्त और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश किया जा सकता है.
क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
इस स्कीम ने बीते एक साल में करीब 119.65 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 112.42 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर आपने एक साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP की होती तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.77 लाख रुपये होती.
कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
इस स्कीम ने पिछले एक साल में करीब 104.03 फीसदी रिटर्न दिया है.
वहीं, इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 90.67 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर आपने एक साल पहले 10,000 रुपये की मंथली एसआइपी की होती तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.65 लाख रुपये होती.
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
इस स्कीम ने बीते एक साल में करीब 99.43 फीसदी का रिटर्न दिया है.
स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 91.79 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर आपने एक साल पहले 10,000 रुपये की मंथली एसआइपी की होती तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.66 लाख रुपये होती.
पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम
इस स्कीम ने बीते एक साल में करीब 89.30 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 81.61 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर आपने एक साल पहले 10,000 रुपये की मंथली एसआइपी की होती तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.60 लाख रुपये होती.
एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
इस स्कीम ने पिछले एक साल में करीब 81.60 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 78.29 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर आपने एक साल पहले 10,000 रुपये की मंथली एसआइपी की होती तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.60 लाख रुपये होती.
source: वैल्यूरिसर्च
(Disclaimer: यहां money9 द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का मकसद सिर्फ सूचना देना है. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेजो को सावधानी से पढ़ें. किसी भी फंड में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)