पोस्ट ऑफिस की इन 6 स्‍कीम्‍स में मिलता है शानदार रिटर्न, जाने पूरी डिटेल

ऐसे में आपका पैसा डबल होने में करीब 10.91 साल का समय लगेगा. इस योजना में मिलने वाली ब्‍याज की रकम टैक्‍सेबल रहेगी.

POSB, SAVING ACCOUNT, POST OFFICE, POSTAL DEPARTMENT

खाते पर तीन साल तक कोई लेन-देन नहीं किया तो ऐसी स्थिति में आपका खाता साइलेंट हो जाता है

खाते पर तीन साल तक कोई लेन-देन नहीं किया तो ऐसी स्थिति में आपका खाता साइलेंट हो जाता है

सुरक्षित भविष्‍य के लिए अगर आप पैसों को सही जगह इन्‍वेस्‍ट करने की सोच रहे हैं तो पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की ये 9 स्‍कीम्‍स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. इसमें बेहतर रिटर्न के साथ रुपयों का जोखिम कम रहता है. इसमें आप छोटी बचत से बड़ा फंड बना सकते हैं. डाकखाने (Post Office) की कई स्‍कीम्‍स के तहत आप अपने बच्‍चों के लिए भी रुपये जोड़ सकते हैं. इससे उनकी शादी या पढ़ाई में परेशानी नहीं आएगी. जानिए डाकखाने की स्‍कीम्‍स के बारे में –

(1) पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, नौकरीपेशा लोग इस योजना का लाभ ज्‍यादा ले सकते हैं. क्‍योंकि इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में 15 लाख रुपये तक का टैक्‍स डिडक्शन मिलता है. वहीं ब्‍याज भी टैक्‍स फ्री है. इस योजना में आप एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते है. इसमें 7.1 प्रतिशत वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) दर से ब्‍याज मिलता है. इस हिसाब से देखें तो आपका पैसा डबल होने में करीब 10.14 साल का समय लग जाएगा.

(2) सुकन्या समृद्धि खाता (SSA)

आप इस योजना में एक वित्‍तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं. लड़कियों के लिए बनाई गई सुकन्या समृद्धि योजना में अभी 7.6 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इस हिसाब से देखें तो निवेश की गई राशि को डबल होने में 9.47 वर्ष का समय लगेगा. इस योजना का फायदा 10 साल से कम उम्र की कन्‍याएं ले सकती हैं.

(3) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

डाकघर की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)में आप न्यूनतम 1 हजार और अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्‍कीम में अभी 7.4 प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इस योजना में निवेश कर रहे हैं तो आपका पैसा डबल होने में 9.73 साल का समय लग जाएगा.

(4) मासिक आय योजना खाता (मंथली इनकम स्‍कीम)

इस खाते को न्‍यूनतम 1 हजार रुपये की धनराशि से खोला जा सकता है. इसकी समय सीमा 5 साल निर्धारित की गई है. इसमें सिंगल अकाउंट होल्‍डर अधिकतम 4.5 लाख रुपये और ज्‍वाइंट अकाउंट होल्‍डर 9 लाख रुपये जमा कर सकता है. इस योजना में अभी 6.6 प्रतिशत का ब्‍याज मिल रहा है. इस हिसाब से आपको 4.5 लाख रुपये 5 साल तक जमा करने पर हर महीने 2,475 रुपये ब्‍याज के रूप में मिलेंगे. ऐसे में आपका पैसा डबल होने में करीब 10.91 साल का समय लगेगा. इस योजना में मिलने वाली ब्‍याज की रकम टैक्‍सेबल रहेगी.

(5) बचत खाता (बचत बैंक)

डाकघर में इस खाते को खोलने के लिए आपको न्यूनतम 500 रुपये जमा करने होंगे. हालांकि इसमें सिर्फ 4 प्रतिशत ही ब्‍याज मिल रहा है. इस हिसाब से देखें तो आपके निवेश को दोगुना होने में कम से कम 18 सालों का समय लगेगा. आयकर विभाग के नियमानुसार, अगर डाकघर बचत खाता होल्डर को साल में 10 हजार से कम ब्‍याज मिलता है तो वह कर-मुक्त है.

(6) टाइम डिपॉजिट (T.D)

टाइम डिपॉजिट (TD) अकाउंट में आपको 1, 2 और 3 साल की अवधि पर 5.5 प्रतिशत का और 5 साल की अवधि पर 6.7 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा. अगर आप 5 साल की समयसीमा को चुनते हैं तो आपका पैसा करीब 10.75 साल में डबल होगा. वहीं 3 साल के लिए निवेश करने पर आप का पैसा 13 साल में डबल होगा. इसमें 80सी के अनुसार टैक्‍स में छूट मिलती है.

Published - August 8, 2021, 03:36 IST