हर इंसान भविष्य के लिए कुछ पैसे जोड़ना चाहता है. इसके लिए वह हर महीने किसी ना किसी तरह कुछ पैसे भी निकालता है. लेकिन सेविंग के नाम पर मोटी रकम निकालना हर किसी के बस की बात नहीं है. गरीब तबके के लोगों को तो समस्या और भी ज्यादा है. ऐसे में उन्हें एक मुश्त रकम की जरूरत पड़ जाए तो उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है. इस समस्या से पार पाने के लिए वह पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) का सहरा ले सकते है. पोस्ट ऑफिस की RD में लोन की सुविधा मिलती है. इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको एकमुश्त पैसे जमा करने की जरूरत नहीं होती है. आप किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस में 100 रुपये प्रति माह के इन्टॉ ढ़ालमेंट पर RD खुल जाती है. पोस्टस ऑफिस RD को 3 साल बाद प्रीमैच्योरली बंद करा सकते हैं. अकाउंट को मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद और 5 साल बढ़ाने की सुविधा भी है. इसके लिए संबंधित डाकघर में आवेदन देकर खाते को 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है. RD अकाउंट सिंगर पर्सन या जॉइंट में भी खुलवाया जा सकता है. 10 से ज्यादा उम्र के नाबालिग की ओर से खुद के नाम पर भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है. RD में नॉमिनेशन की सुविधा भी मौजूद है. अकाउंट होल्डर की मौत के बाद, नॉमिनी संबंधित डाकघर में आवेदन जमा करके मैच्योरिटी तक आरडी खाता जारी रख सकते हैं. पोस्ट ऑफिस खाता धारक को पासबुक भी जारी करता है.
अगर आपका पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट है तो अपको लोन की सुविधा मिल जाएगी. इसके लिए आपके RD अकाउंट में एक साल तक किस्ते जमा की जानी होगीं. वहीं आपका अकाउंट एक साल चालू रहने के बाद बंद नहीं होना चाहिए. आपके RD अकाउंट में मौजूद पैसों का 50 % तक लोन अमाउंट आपको मिल सकता है. खाताधारक इस लोन को एक साथ या फिर किस्तों में चुका सकते हैं. लोन के लिए संबंधित डाकघर में ऐप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होता है. लोन लेने पर तय ब्याज दर 2% रहती है. अभी डाकघर की आरडी पर सालाना ब्याज दर 5.8 % है. वहीं लोन लिया तो लोन की ब्याज दर 7.8 % रहेगी.