डिजिटल गोल्‍ड में निवेश के हैं कई फायदे, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

धंतेरस और दीपावली के त्‍योहार नजदीक हैं. इसके चलते सोने की मांग तेज हो गई है. लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 29, 2021, 01:13 IST
Gold, Gold Futures Price, Gold Price on 4 October 2021, Gold price today, Gold rate today, MCX Gold Price, Silver Price today

उद्योग के दिग्गजों ने कहा कि उपहारों का आदान-प्रदान करने के लिए दूर से जश्न मनाने वालों के लिए डिजिटल सोना काम आ सकता है

उद्योग के दिग्गजों ने कहा कि उपहारों का आदान-प्रदान करने के लिए दूर से जश्न मनाने वालों के लिए डिजिटल सोना काम आ सकता है

गोल्‍ड (Gold) निवेशकों का हमेशा से पसंदीदा रहा है. आजकल पारंपरिक भौतिक आभूषणों से परे सोने में निवेश करने के कई विकल्प मौजूद हैं. इनमें डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) और एसजीबी (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड) शामिल हैं. ये सुविधाजनक विकल्प हैं क्योंकि इनमें फिजिकल गोल्‍ड रखने की समस्या नहीं होती है. बैंक और ऑनलाइन वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म निवेशकों को डिजिटल गोल्ड ऑफर कर रहे हैं. अगर आप भी गोल्‍ड में निवेश करने का प्‍लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

त्‍योहार की मांग

धंतेरस और दीपावली के त्‍योहार नजदीक हैं. इसके चलते सोने की मांग तेज हो गई है. लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. रिटेल विक्रेताओं ने पुष्टि की कि महामारी की दूसरी लहर के बाद सोने की खरीदारी में उछाल दर्ज किया गया है. इस त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक लोग सोने में खरीदारी के वैकल्पिक तरीकों का विकल्प चुनते हैं.

टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन के सीईओ अजय चावला ने कहा, हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं के मूड में सकारात्मक गति देख रहे हैं. डिजिटल सोना खरीदना सिर्फ उंगलियों पर है. कोई भी व्यक्ति कुछ ही सेकंड में डिजिटल प्रारूप में सोना खरीद सकता है.

कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार पेटीएम, फोनपे, एमएमटीसी पीएएमपी, एक्सिस बैंक और कई अन्य प्लेटफॉर्म से डिजिटल सोना खरीद सकता है.

पीसी चंद्रा ज्वैलर्स की सुभ्रा चंद्रा ने कहा, “सोने की मांग फिर से न केवल रिटेल आउटलेट्स में बल्कि वेल्थ-टेक और फिनटेक प्लेटफॉर्म पर भी बढ़ रही है, जो डिजिटल गोल्ड की पेशकश कर रहे हैं.”

“कुल मिलाकर उत्सव का मूड और खरीदारी सभी सोने और हीरे के आभूषणों दोनों में उछाल पैदा करने के लिए अभिसरण कर रहे हैं। हमें लगता है कि यह दिवाली तक जारी रह सकता है और उम्मीद है कि शादी के मौसम में भी यह जारी रहेगा।”

डिजिटल गोल्ड का फायदा

उद्योग के दिग्गजों ने कहा कि उपहारों का आदान-प्रदान करने के लिए दूर से जश्न मनाने वालों के लिए डिजिटल सोना काम आ सकता है. सोने को डिजिटल रूप से उपहार में देना अभी एक आधुनिक, विचारशील और विवेकपूर्ण विकल्प लगता है।

चंद्रा ने कहा कि डिजिटल सोने के धारक भी बाजार दर पर अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं और शुद्धता सुनिश्चित की जाएगी, भौतिक आभूषणों के विपरीत कोई भी व्यक्ति बिना किसी झंझट के किसी भी मात्रा में डिजिटल सोना तुरंत खरीद या बेच सकता है.

Published - October 29, 2021, 01:13 IST