सुकन्‍या समृद्धि योजना: घर बैठे इस तरह आसानी से जानें बैलेंस

Sukanya Samriddhi Yojana: ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास अकाउंट से जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Sukanya Samriddhi Yojana, Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Eligibility, SSY Interest Rate, SSY Benefits, SSY Tax Rules, सुकन्या समृद्धि योजना,

एनपीएस मूल रूप से एक वार्षिकी योजना है और ब्याज सालाना जमा होता है

एनपीएस मूल रूप से एक वार्षिकी योजना है और ब्याज सालाना जमा होता है

Sukanya Samriddhi Yojana: छोटी बचत योजनाओं में सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) काफी अच्‍छी मानी जाती है. इसमें किया गया छोटा निवेश भी आपकी बेटी का जीवन संवार सकता है. योजना में कितना जमा हो रहा है, समय समय पर यह जानना भी जरूरी है. इसके लिए डाकघर और बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है. घर बैठे ही यह काम आसानी से किया जा सकता है.

ऐसे करें बैलेंस चेक

ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास अकाउंट से जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए. आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लॉगइन करके इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. हालांकि अभी ये सुविधा सभी बैंकों में शुरू नहीं हुई है तो इसके लिए आपको बैंक के इंटरनेट बैंकिग पोर्टल को चेक करना होगा कि आपका बैंक ये सुविधा दे रहा है या नहीं. अगर ये सुविधा आपके बैंक की ओर से दी जा रही है तो आप नेटबैंकिग को लॉग इन करने के बाद आप होम पेज पर जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं. यह बैलेंस आपको सुकन्या अकाउंट के डैशबोर्ड पर ही दिखेगा.

10 साल की उम्र तक कभी भी इस खाते को खुलवाया जा सकता है

सुकन्‍या समृद्धि खाता बेटी के नाम पर माता पिता खोल सकते हैं. बेटी के जन्‍म से 10 साल की उम्र तक कभी भी इस खाते को खुलवाया जा सकता है. एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक खाता ही खुलवाया जा सकता है। माता-पिता एक ही बेटी के लिए अलग-अलग खाता नहीं खुलवा सकते हैं. परिवार में ज्‍यादा से ज्‍यादा दो बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है. विशेष केस में जैसे, जुड़वां/तिड़वा बच्‍चों के मामले में दो से ज्‍यादा खाते खुलवाने की अनुमति है.

सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट कम से कम 250 रुपये के साथ खुलवाया जा सकता है. इसके बाद हर वित्‍त वर्ष में न्‍यूनतम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. वित्‍त वर्ष में दौरान अगर कोई मिनिमम अमाउंट नहीं डाल पाता है तो अकाउंट को डिफॉल्‍ट माना जाता है. एक वित्‍त वर्ष में सुकन्‍या समृद्धि खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. खाता खोलने की डेट से 15 साल पूरे होने तक डिपॉजिट किया जा सकता है.

खाता खुलने की डेट से 21 साल बाद या बेटी के 18 साल होने पर शादी के समय (शादी की तारीख से 1 महीना पहले या तीन महीने बाद) सुकन्‍या समृद्धि खाता मैच्‍योर होता है.
छोटी बचत स्‍कीमों की ब्‍याज दर के साथ सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट पर सरकार हर 3 महीने पर ब्‍याज दर बदलती है. अप्रैल-जून 2021 के लिए ब्‍याज दर 7.6 फीसदी रखी गई है.

Published - July 18, 2021, 10:22 IST