Sukanya Samriddhi Yojana: 3 बेटियों का भी खोला जा सकता है खाता, जानिए कब ऐसा है मुमकिन

Sukanya Samriddhi Yojana: आपकी पहले से बेटी है और बाद में जुड़वां बेटियां पैदा हों तो आपको तीनों बेटियों के लिए आपको एसएसवाई खोलने की अनुमति होगी.

Sukanya Samriddhi Yojana, Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Eligibility, SSY Interest Rate, SSY Benefits, SSY Tax Rules, सुकन्या समृद्धि योजना,

एनपीएस मूल रूप से एक वार्षिकी योजना है और ब्याज सालाना जमा होता है

एनपीएस मूल रूप से एक वार्षिकी योजना है और ब्याज सालाना जमा होता है

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों का भविष्‍य संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सबसे शानदार योजना है. योजना में परिवार की अधिकतम दो ही बेटियों का खाता खुलवाने की अनुमति है. मगर, यहां हम आपको उन नियमों के बारे में बताएंगे, जिनके तहत तीन बेटियों के लिए भी ये खाता खुलवाया जा सकता है.

ऐसे मिलेगा तीन बेटियों को लाभ

अगर किसी को जुड़वां बेटियां हों तो फिर वे SSY खाता तीन बच्चियों के लिए खुलवा सकते हैं. यदि आपके पास पहले से एक बेटी है और बाद में जुड़वां बेटियां पैदा हों तो आपको तीनों बेटियों के लिए आपको SSY खोलने की अनुमति मिलेगी.

यदि किसी को एक साथ तीन बेटियां पैदा हों तो भी इस योजना के तहत उन तीनों ही बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है. 10 साल तक की बेटी के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं.

ये है ब्याज दर

सरकार ने ये छोटी बचत योजना जनवरी 2015 में शुरू की थी. योजना में ब्याज दर 7.6% है. सरकार हर तिमाही में ब्याज दर की समीक्षा करती है. ध्यान दें कि इस योजना में पूरे निवेश वर्ष के दौरान ब्याज दर समान रहती है.

सुकन्या समृद्धि खाते पर पूरी निवेश अवधि के दौरान वही ब्याज दर मिलती है, जो खाता खोलने के समय उपलब्ध रही हो.

इसका मतलब है कि अगर किसी ने जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में ये खाता खोला तो उसे निवेश अवधि के दौरान 7.6 प्रतिशत ब्याज दर मिलता रहेगा.

माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना में ठीक से निवेश करें तो बेटी 21 वर्ष की आयु तक लखपति भी बन सकती है. एसएसवाई में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर छूट मिलती है.

इस हिसाब से अगर बेटी के जन्म से कोई सुकन्या समृद्धि योजना में प्रति माह 12,500 रुपये या सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करे तो बेटी की आयु 21 साल की होने तक मैच्योरिटी राशि 63.7 लाख रुपये होगी.

इस योजना में न्यूनतम 250 रु सालाना जमा करने होते हैं. वहीं, अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रुपये है.

सुकन्या समृद्धि खाते खोलने के लिए आपको क्या डाक्युमेंट्स चाहिए?

-बेटी का जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)

-आपका पहचान पत्र (पेन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि)

-आपके पता का प्रमाण (पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली का बिल आदि)

Published - June 29, 2021, 12:55 IST