कौन नहीं चाहता कि वह करोड़पति बने! किंतु यह रातोंरात नहीं हो सकता. प्लान कर और अनुशासन के साथ लगातार निवेश किया जाए यह संभव है. किंतु इसके लिए केवल बचत करना ही पर्याप्त नहीं होता. इसके लिए सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान SIP जैसे विकल्पों की जरूरत होती है. हम आपको अब step-up SIP के बारे में बता रहे हैं.
Equirus Wealth के सीईओ अंकुर माहेश्वरी बताते हैं, “Step-up SIP, ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प है, जो छोटी बचत से शुरू कर धीरे-धीरे इसमें इजाफा करते जाते हैं. वेतन पाने वाले लोगों के लिए यह उपयुक्त होता है. क्योंकि इसमें आप आय बढ़ने के साथ-साथ अपनी बचत भी बढ़ा सकते हैं.”
मान लीजिए आप किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड में प्रति माह 10 हजार रुपए निवेश करते हैं, जिसमें आपको 10 फीसदी का CAGR मिलता है, इसमें आपको 1 करोड़ रुपए प्राप्त करने में 20 साल लगेंगे. लेकिन आप हर साल निवेश राशि में 3 हजार का इजाफा करते हैं तो 15 साल में आप 1 करोड़ रुपए जमा कर लेंगे. यदि संबंधित म्यूचुअल फंड 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न देता है तो आप 15 साल से पहले ही करोड़पति हो जाएंगे.
हालांकि, कोई भी व्यक्ति हर साल खुद ही एसआईपी राशि में बढ़ोतरी कर सकता है, पर अक्सर हम ऐसा करना भूल जाते हैं. लेकिन यदि आपने स्टेप-अप एसआईपी चुना है तो, यह हर साल स्वंय ही इस राशि को बढ़ा लेगा. इससे आप अनुशासित निवेशक बन जाते हैं.
माहेश्वरी कहते हैं, “इसमें ऑटोमैटिक तरीके से लंबी अवधि तक अनुशासित निवेश होता रहता है, और यही इसका सबसे बड़ा फायदा है.”