Sovereign Gold Bond Scheme: आज से लगा सकते हैं SGB में पैसा, जानिए क्या हैं भाव

SGB भारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी किये जाते हैं.

Gold, SGB, SGB Dates, SGB issue price, SGB news, SGB Price, Sovereign gold Bond, sovereign gold bond dates, Sovereign gold bond details, sovereign gold bond price, Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22

Sovereign Gold Bond Scheme: सरकार लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. यह मौका आज से 5 दिनों के लिए है. दरअसल, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की 5वीं किस्त (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 Series V) सब्सक्रिप्शन के लिए 9 अगस्त से खुल गई है. यहां ग्राहकों के लिए सस्ते भाव में सोना खरीदने का मौका है. सरकार ने इस स्कीम के लिए इश्यू प्राइस 4,790 रुपये प्रति ग्राम तय की है. साथ ही ऑनलाइन भुगतान पर छूट भी मिल रही है. एसजीबी की यह किस्त 13 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी.

ऑनलाइन भुगतान पर छूट

SGB में सरकार ऑनलाइन भुगतान पर छूट की पेशकश भी करती है. अगर आप ऑनलाइन माध्यम से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं, तो आपको निर्धारित कीमत में छूट प्राप्त होगी. ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले लोगों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 4,740 रुपये पडे़गी.

इस तारीख को मिलेगा बॉन्ड

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की इस किस्त के लिए सेटलमेंट डेट 17 अगस्त रखी गई है. अर्थात इस स्कीम को सब्सक्राइब करने वाले लोगों को 17 अगस्त को गोल्ड बॉन्ड मिलेगा. यहां बता दें कि एसजीबी (SGB) की 5वीं किस्त के लिए निर्धारित किया गया भाव चौथी किस्त की तुलना में कम है.

यहां से करें खरीदारी

Sovereign Gold Bond को सभी बैंकों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) से खरीदा जा सकता है.

आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है बॉन्ड

SGB भारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी किये जाते हैं. ऐसे में इनकी सॉवरेन गारंटी होती है. सोने के निवेश विकल्पों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सबसे अच्छा माना जाता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है.

Published - August 9, 2021, 11:12 IST