SIP या एकमुश्त: म्यूचुअल फंड में किस तरह का निवेश रहेगा फायदेमंद?

SIP or Lump Sum: SIP में निश्चित अंतराल में किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में लगातार पैसा डालते रहते हैं, Lump Sum में एकबार में पूरा निवेश कर देते हैं.

mutual fund, expense ratio, asset allocation, credit rating

Pixabay - अपने लिए बेहतर इक्विटी म्यूचुअल फंड चुनने का काम कठिन है, लेकिन यहां बताए गए 9 तरीकों से ये कठिन काम आसान हो सकता है.

Pixabay - अपने लिए बेहतर इक्विटी म्यूचुअल फंड चुनने का काम कठिन है, लेकिन यहां बताए गए 9 तरीकों से ये कठिन काम आसान हो सकता है.

SIP or Lump Sum: ज्यादातर इन्वेस्टर्स में कन्फ्यूजन रहता है कि म्यूचुअल फंड में एकमुश्त (Lump Sum) निवेश करना बेहतर है या एसआईपी (SIP) के विकल्प को चुनना चाहिए?

दोनों ही म्यूचुअल फंड में निवेश करने के तरीके हैं. इन दोनों तरीकों के अपने-अपने फायदे हैं और कुछ सीमाएं भी हैं.

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में सिस्टेमेटिक तरीके से इन्वेस्टमेंट किया जाता हैं. SIP इन्वेस्टमेंट का एक ऐसा जरिया है, जिसमें हम निश्चित अंतराल में किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में लगातार पैसा डालते रहते हैं.

SIP के जरिए निवेश करने पर आप बाजार में उतार हो या चढ़ाव, हर स्थिति में निवेश करते हैं. जिसकी वजह से आपने ख़रीदे हुए म्यूचुअल फंड्स के दाम का एवरेज प्राइज हो जाता है.

एकमुश्‍त निवेश

इसमें आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करना होता हैं. यानी कि इसमें आप लगातार पैसा न डालकर सिर्फ एक बार में पूरा निवेश कर देते हैं.

इसे आप बैंक एफडी की तरह भी समझ सकते हैं. यह तरीका ज्यादा जोखिम भरा और ज्यादा रिटर्न देने वाला है. क्योंकि अगर आपने जिस समय निवेश किया, उस समय बाजार डाउन है. बाजार बढ़ता है, तो आप बहुत पैसे बनाएंगे.

लेकिन अगर आपने निवेश किया और उस वक्त बाजार ऊपर है. वहां से नीचे गिरता है, तो आपको काफी नुकसान हो सकता है.

किसके लिए एकमुश्त निवेश बेहतर?

ऐसे इंवेस्टर जो मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना कंट्रीब्यूशन को लेकर निश्चित नहीं होते हैं, वे अमूमन एकमुश्त निवेश का रास्ता चुनते हैं.

इस तरह के निवेश के लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है, जिससे कि बाजार से रिटर्न भी अच्छा मिल सके. जानकारों के मुताबिक एकमुश्त निवेश 4 या 5 साल के लिए नहीं, कम से कम 10 साल के लिए करें.

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर विशाल शाह बताते हैं कि अगर आपका गोल लॉन्ग-टर्म का है, तो SIP बेहतर विकल्प है.

अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए लॉन्ग-टर्म के लिए और रेगुलर इनवेस्टमेंट करना चाहिए और ये तीनो चीजें SIP में हैं, लेकिन अगर आपके पास एक्स्ट्रा पैसा है और शेयर बाजार में डाउनफॉल है, तो आप एकमुश्त निवेश कर सकते हैं.

इसके लिए भी पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले लें. हालांकि, रेगुलर बेसिस पर फाइनेंशियल गोल पूरा करने के लिए SIP ही बेस्ट चॉइस है.

SIP के द्वारा किसे निवेश करना चाहिए?

अगर आप भी अपने लक्ष्यों को एक सिस्टेमेटिक तरीके से प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए SIP बेस्ट विकल्प हैं. मंथली इनकम वाले व्यक्ति नियमित रूप से निर्धारित अवधि में SIP में कॉन्ट्रीब्यूट करने का फैसला ले सकते हैं.

Published - June 3, 2021, 06:40 IST