देश की एक बड़ी आबादी एफडी (FD) यानि फिक्स डिपॉजिट में इन्वेस्टमेंट सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक मानती है. खासतौर पर सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें एफडी पर सबसे अधिक भरोसा रहता है. इन्हीं सीनियर सिटीजन को देखते हुए देश की कई बड़ी बैंकों ने कोरोना महामारी के बीच स्पेशल FD स्कीम निकाली हुई है जिसकी लास्ट डेट को अब तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है. इनमें SBI से लेकर HDFC बैंक तक शामिल हैं.
इन स्पेशल FD स्कीम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी (HDFC) बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 30 सिंतबर, 2021 तक बढ़ाया. वहीं दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) ने स्कीम को 7 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ाया है.
जब पिछले साल आई कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को पंगु बना दिया है. इस दौरान हर किसी की इनकम कम हो गई है. कुछ प्रमुख बैंकों ने सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दर के साथ 5 साल और उससे अधिक समयसीमा के लिए FD का ऑफर देना शुरू कर दिया है. इसके लिए सभी सीनियर सीटीजन्स योग्य हैं. इन्हें बिजनेस में 50 बेसिस पांइट का हाई इंटरेस्ट दिया जाता है. इसके अलावा अतिरिक्त ब्याज दर उससे अधिक भी होती है. आइए जानते हैं कि कौन सी बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम रिटर्न दे रही है
SBI इन एफडी पर सामान्य ब्याज दर से 30 बेसिस पांइट या 0.30% या फिर इससे ज्यादा ब्याज दर देता है. इस FD को बैंक ने “वी-केयर” नाम दिया है. मौजूदा समय में SBI आम जनता को 5 से 10 सालों के बीच FD पर 5.40% ब्याज देता है. अब स्पेशल स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 6.20% ब्याज मिल रहा है.
HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी’ नाम से स्पेशल स्कीम निकाली है. इस स्कीम के तहत देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक अतिरिक्त 0.25% ब्याज ऑफर कर रहा है. आमतौर पर HDFC 60 साल या उससे कम उम्र के ग्राहकों को 5 से 10 साल के बीच की FD पर 5.5% ब्याज देता है. जबिक इस स्पेशल स्कीम के जरिए बैंक सीनियर सिटीजन को 6.25% ब्याज दे रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा इस स्पेशल स्कीम के तहत अधिक फायदा दे रही है. सामान्य कस्टमर्स की तुलना में सीनियर सिटीजन को बैंक स्पेशल स्कीम के तहत एक फीसदी पॉइंट या फिर 100 बेसिस पॉइंट का ऑफर दे रही है. 60 साल से कम उम्र के ग्राहक को 5 से 10 साल के बीच बैंक FD पर 5.25% का ब्याज दे रही है. जबकि 60 से ऊपर के ग्राहकों को यह 6.25% ब्याज दे रही है. यह दर सीनियर सिटीजन को मिलने वाले सामान्य 50 बेसिस पाइंट से ज्यादा है.
ICICI बैंक स्कीम
इस FD स्कीम को ICICI बैंक ने ‘गोल्डन ईयरस फिक्स डिपॉजिट’ का नाम दिया है. इस स्कीम के तहत,
सीनियर सिटीजन अगर 2 करोड़ रुपये या इससे कम जमा करते हैं उन्हें 0.30% यानी 30 बेसिस पाइंट का इंटरेस्ट मिलता है. वहीं 5 से 10 साल के लिए राशि जमा करने पर 0.50% का हर साल अतिरिक्त ब्याज मिलता है. ICICI बैंक आम जनता के लिए 5 से 10 साल के लिए FD करने पर 5.5% का ब्याज देती है. लेकिन सीनियर सिटीजन 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर सालाना 6.3% ब्याज ले सकते हैं.