देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड ने खरीदे ये शेयर, क्या आपके पास भी हैं ये स्टॉक्स?

SBI Fund Management: SBI FM ने अपने पोर्टफोलियो में इंडियामार्ट इंटरमेश, पॉलीकैब इंडिया, रोलेक्स रिंग्स, सिनजीन इंटरनेशनल, ओबेरॉय रियल्टी को भी जोड़ा

  • Team Money9
  • Updated Date - September 16, 2021, 12:08 IST
SBI Fund Management:

मनी मैनेजर ने FMCG मेजर ITC के एडिशनल 1.70 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया. मनी मैनेजर के पास जुलाई में 33.07 करोड़ शेयरों के मुकाबले 31 अगस्त तक 34.77 करोड़ शेयर थे. ITC के शेयरों में साल-दर-साल आधार पर (YTD) 3.37% की तेजी आई है. दूसरी ओर, 30-शेयर इंडेक्स 22% YTD बढ़ा है.

मनी मैनेजर ने FMCG मेजर ITC के एडिशनल 1.70 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया. मनी मैनेजर के पास जुलाई में 33.07 करोड़ शेयरों के मुकाबले 31 अगस्त तक 34.77 करोड़ शेयर थे. ITC के शेयरों में साल-दर-साल आधार पर (YTD) 3.37% की तेजी आई है. दूसरी ओर, 30-शेयर इंडेक्स 22% YTD बढ़ा है.

SBI Fund Management: देश का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड SBI Fund Management अगस्त में खरीदारी की होड़ में था इसने कुछ अंडरपरफॉर्मिंग मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को सिलेक्ट किया. म्यूचुअल फंड के लेटेस्ट डेटा से पता चलता है कि मनी मैनेजर ने FMCG मेजर ITC के एडिशनल 1.70 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया. मनी मैनेजर के पास जुलाई में 33.07 करोड़ शेयरों के मुकाबले 31 अगस्त तक 34.77 करोड़ शेयर थे. ITC के शेयरों में साल-दर-साल आधार पर (YTD) 3.37% की तेजी आई है. दूसरी ओर, 30-शेयर इंडेक्स 22% YTD बढ़ा है.

BSE सेंसेक्स 9.44% बढ़कर 57,552 पर पहुंच गया

बेंचमार्क NSE निफ्टी इंडेक्स अगस्त 2021 में 17,000 अंक को पार कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. यह अगस्त 2021 में महीने-दर-महीने 8.7% बढ़कर 17,132 पर बंद हुआ.

रैली पॉजिटिव एशियाई संकेतों, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स द्वारा मजबूत इनफ्लो और Q1FY22 कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन के अच्छे अंत की वजह से थी.

महीने के दौरान BSE सेंसेक्स 9.44% बढ़कर 57,552 पर पहुंच गया. दूसरी ओर BSE मिडकैप और BSE स्मॉलकैप क्रमशः 3.31% और 0.50% बढ़े.

20 लाख से अधिक शेयर खरीदे

SBI फंड्स मैनेजमेंट ने अशोक लीलैंड, DLF, HCL टेक्नोलॉजीज, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इक्विटास होल्डिंग्स, इंफोसिस, NTPC, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, गेल (इंडिया) और NHPC प्रत्येक में 20 लाख से अधिक शेयर खरीदे.

कोटक महिंद्रा बैंक (6.41% YTD डाउन) को छोड़कर, लिस्ट में अन्य शेयरों में 3% से 87% YTD के बीच वृद्धि हुई.

निवेश के नजरिए से, आशिका स्टॉक ब्रोकिंग HCL टेक्नोलॉजीज पर 1,390 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पॉजिटिव है.

ब्रोकरेज ने कहा, “भारतीय IT कंपनियां अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि अगले दशक में टेक्नोलॉजी पर खर्च पिछले दो दशकों की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है” दूसरी ओर, एंजल ब्रोकिंग अशोक लीलैंड को लेकर बुलिश है और इसका टारगेट प्राइस 158 रुपये है.

एंजेल ब्रोकिंग ने कहा, “MHCV की डिमांड पर खराब असर पड़ा, जो कई फैक्टर के कारण था, जिसमें एक्सेल नॉर्म्स में बदलाव, BS 6 नॉर्म्स के इम्प्लीमेंटेशन के कारण कीमतों में वृद्धि और चल रहे कोविड -19 संकट के कारण मांग में तेज गिरावट शामिल थी.

जहां महामारी के बाद LCV सेगमेंट की मांग स्मार्ट तरीके से बढ़ रही है, वहीं MHCV सेगमेंट की मांग भी दूसरे लॉकडाउन से पहले पिछले कुछ महीनों में ठीक होने लगी.

हमारा मानना है कि कंपनी आयडियली CV सेगमेंट में ग्रोथ रिवाइवल पर कैप्चर करने के लिए तैयार है और सरकार की वॉलंटरी स्क्रैपेज पॉलिसी की सबसे बड़ी बेनिफिशियरी होगी और इसलिए स्टॉक को खरीदें ”

इन कंपनियों को कर दिया बाहर

पोर्टफोलियो में अन्य बड़े बदलावों पर वापस आते हुए, SBI म्यूचुअल फंड ने केमप्लास्ट सनमार, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, नुवोको विस्टास सहित IPO में भी निवेश किया.

इसने पोर्टफोलियो में फ्रेश एंटरेंट के तौर पर इंडियामार्ट इंटरमेश, पॉलीकैब इंडिया, रोलेक्स रिंग्स, सिनजीन इंटरनेशनल और ओबेरॉय रियल्टी को भी जोड़ा.

दूसरी ओर, इसने ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, PNC इंफ्राटेक और शांति गियर्स जैसी कंपनियों को पूरी तरह से बाहर कर दिया.

Published - September 16, 2021, 11:23 IST