Savings bank Account: बैंक के बचत खाते के साथ मिलते हैं ये नौ फायदे

Savings bank Account: बैंकों में 5 लाख रुपये तक जमा रकम का डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन योजना के तहत बीमा किया जाता है

Dearness Allowance, BANK EMPLOYEEs, PSB,

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

Savings bank Account: आपका बचत खाता केवल पैसे बचाने के ही काम नहीं आता है. बल्कि इस पर खाताधारक को नौ अलग अलग तरह के फायदे मिलते हैं.

आज Money9 आपको उन 9 फायदों के बारे में बताएगा जो आपको बचत खातों (Savings bank Account) के साथ निःशुल्क मिलते हैं.

डिपॉजिट इंश्योरेंस

भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों में 5 लाख रुपये तक जमा आपकी रकम का डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) योजना के तहत बीमा किया जाता है.

इसमें किसी भी व्यक्ति के करंट खाते , सेविंग्स खाते, रिकरिंग डिपॉजिट्स और फिक्स्ड डिपॉजिट की रकम शामिल है. सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी ऋणदाता अपने ग्राहकों को ये सुविधा देते हैं.

जीवन बीमा

लगभग सभी प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम(PSU) और निजी बैंक बचत खाताधारकों को जीवन बीमा कवर देते हैं, इसमें हवाई दुर्घटना भी शामिल हैं. इनमें से कुछ बहुत मामूली प्रीमियम लेते हैं जबकि कुछ इसे बिल्कुल मुफ्त देते हैं.

यह रकम 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक है. भारतीय स्टेट बैंक के बचत बैंक खाताधारक केवल 200 रुपये के मामूली सालाना प्रीमियम में 4 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर ले सकते हैं.

PNB, Axis Bank और Bandhan Bank 5 लाख रुपये तक मुफ्त एक्सीडेंटल कवरेज देते हैं. न्यूनतम कवर 1 लाख रुपये है.

दूसरी ओर, IDFC First Bank, HDFC, Kotak Mahindra और ICICI Bank अपने प्रिविलेज्ड ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का हवाई दुर्घटना कवर मुफ्त देते हैं. SBI अपने ग्राहकों को 40 लाख रुपये तक का हवाई दुर्घटना कवरेज देता है.

एटीएम लिमिट

आम तौर पर सेविंग अकाउंट के ग्राहक दूसरे बैंकों के एटीएम से 10,000 रुपये और होम एटीएम से अधिकतम 25,000 रुपये निकाल सकते हैं.

लेकिन आईसीआईसीआई(ICICI), बंधन(Bandhan), आईडीएफसी(IDFC), एक्सिस बैंक(AXIS Bank) में प्रीमियम बचत खाताधारक एक दिन में 1 लाख रुपये तक की नकदी निकाल सकते हैं.

एसबीआई(SBI), पीएनबी(PNB) या बीओबी(BoB) जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आम तौर पर सभी बचत खाता ग्राहकों के लिए एक दिन में नकदी निकालने की सीमा 25,000 रुपये तय की है.

यह सीमा प्रीमियम या करंट खाता धारकों के लिए 50,000 रुपये तक जाती है. यह लगभग हर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए समान है.

मुफ्त लेन-देन

एक बचत खाता धारक मुफ्त लेन देन कर सकता है और ये सभी लेनदेन के लिए मान्य है. NEFT/RTGS/IMPS सुविधाओं का इस्तेमाल करके वित्तीय लेनदेन भी तेजी से किया जा सकता है.

यह सुविधा पीएसयू और निजी बैंकों के सभी बचत खाताधारकों के लिए समान है, लेकिन कुछ बैंक जैसे एचडीएफसी (HDFC), एक्सिस (Axis), आईडीएफसी (IDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) उन ग्राहकों को मुफ्त आईएमपीएस (IMPS) लेनदेन का ऑफर देते हैं, जिनका औसत मासिक बैलेंस 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा है.

पर्चेज प्रोटेक्शन

एसबीआई(SBI), एचडीएफसी(HDFC), आईसीआईसीआई(ICICI) और दूसरे कई और भी डेबिट कार्ड पर पर्चेज प्रोटेक्शन देते हैं. यह रकम कार्ड के वेरियंट या बचत खाते के आधार पर 5,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच अलग होती है.

एसबीआई(SBI) में 5 अलग-अलग तरह के डेबिट कार्ड हैं – एसबीआई गोल्ड(SBI Gold), एसबीआई प्लेटिनम(SBI Platinum), एसबीआई प्राइड(SBI Pride), एसबीआई प्रीमियम(SBI Premium) और एसबीआई सिग्नेचर(SBI Signature). गोल्ड और प्राइड कार्ड के लिए 5,000 रुपये तक का पर्चेज प्रोटेक्शन है.

प्लेटिनम और प्रीमियम डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए पर्चेज प्रोटेक्शन 50,000 रुपये तक है, और सिग्नेचर डेबिट कार्डधारकों के लिए पर्चेज प्रोटेक्शन 1 लाख रुपये तक है.

एचडीएफसी(HDFC), एक्सिस(Axis) या आईसीआईसीआई बैंक(ICICI) खरीदारी के बाद 90 दिनों की अवधि के भीतर ग्राहकों को पर्चेज प्रोटेक्शन देते हैं.

हवाई अड्डे के लाउंज का एक्सेस

एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट जैसे बैंक केवल अपने प्रीमियम बचत खाताधारकों को मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा देते हैं. यह सेवा चुनिंदा ग्राहकों के लिए है, जो बैंक में हाई बैलेंस खाता बनाए रखते हैं.

नि:शुल्क लाउंज की संख्या बैंक के आधार पर हर तिमाही में एक और तीन होती है. इसके अलावा, कुछ बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक, एक्सिस, आईसीआईसीआई, सिटी और इंडसंड भी एयरपोर्ट ड्यूटी-फ्री दुकानों से खरीदे गए सामानों पर आकर्षक छूट ऑफर करते हैं.

बैगेज लॉस्ट प्रोटेक्शन

एयरलाइन कंपनी की ओर से हवाई यात्रा (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) के दौरान चेक-इन बैगेज लॉस कवर भी मौजूद है, बशर्ते कि एयर टिकट एसबीआई डेबिट कार्ड से खरीदा जा रहा हो.

बीमा की सीमा 25,000 रुपये है. और ये सभी एसबीआई डेबिट कार्डधारकों के लिए मौजूद है. इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बीओबी, कोटक महिंद्रा बैंक के चुनिंदा खाता धारकों को भी ये सुविधा दी जाती है.

अनलिमिटेड एटीएम विड्रॉल

आईडीबीआई(IDBI), सिटी(Citi), यस(Yes), आरबीएल(RBL), बंधन(Bandhan), आईडीएफसी फर्स्ट(IDFC First) जैसे बैंक, बचत खातों के कैरेक्टर(character) के आधार पर अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड एटीएम लेनदेन की पेशकश कर रहे हैं.

लेकिन एसबीआई, पीएनबी, बीओबी, एक्सिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा जैसे बैंक, अनलिमिटेड एटीएम विड्रॉल का ऑफर नहीं देते. इन बैंकों में अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा सिर्फ प्रीमियम ग्राहकों के लिए ही है.

अतिरिक्त लाभ

इंडसंड(IndusInd), सिटी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और कुछ अन्य बैंक, अपने ग्राहक को प्रीमियम बचत खाते के साथ एक मुफ्त डीमैट खाता(demat account) खोलने की अनुमति देते हैं.

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है. कुछ प्रमुख बैंक सेविंग्स अकॉउंट खोलने पर फ्री-लॉकर सुविधा या एक न्यूनतम शुल्क के साथ लॉकर सुविधा दे रहे हैं.

Published - July 17, 2021, 03:13 IST