निवेश किया गया पैसा कब तक दोगुना होगा ये सवाल सभी निवेशकों के मन में उमड़ रहा होता है. शायद इसीलिए ‘रूल ऑफ 72’ (rule of 72) का आविष्कार किया गया होगा, क्योंकि इस रूल से हमें पता चल सकता है कि हमारे निवेश को डबल होने में कितना वक्त लगेगा. आपके निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज के प्रभाव को समझने में ये उपयोगी है. इसे निवेश, मुद्रास्फीति और सकल घरेलू उत्पाद जैसे बढ़ते मूल्यों पर लागू किया जा सकता है. नियम 72 (rule of 72) का उपयोग करके जनसंख्या की गणना भी की जा सकती है.
क्या है रूल ऑफ 72?
72 का नियम (rule of 72) एक त्वरित सूत्र है जिसका उपयोग रिटर्न की निश्चित वार्षिक दर पर निवेश की गई राशि को दोगुना करने के लिए आवश्यक समय का अनुमान लगाने के लिए किया जा सकता है. वैसे तो एक्सेल शीट, कैलकुलेटर और स्प्रेडशीट प्रोग्राम का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन तुरंत अनुमान हासिल करने और मानसिक गणना के लिए 72 का नियम उपयोग में लिया जाता है.
गणना कैसे करें
इस सूत्र (rule of 72) का उपयोग करने के लिए, ब्याज दर को 72 से भाग दिया जाता है. मिसाल के तौर पर, अगर आपको बैंक FD में 6% रिटर्न मिल रहा है तो 6 को 72 से भाग देना है. यानी 72/6 = 12, यानी बैंक FD में किया गया निवेश 12 साल में डबल होगा. अगर 8% रिटर्न मिल रहा है, तो 72/8=9 साल के बाद निवेश की गई राशि डबल हो जाएगी.
नियम 114
आपको यदि निवेश किया गया पैसा कितने दिनों में तीन गुना होगा ये जानना है तो नियम 114 की मदद ले सकते हैं. आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. उदाहरण के लिए, यदि आपने 6 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 10,000 रुपये निवेश किए हैं तो 114/6=19 साल में आपके पैसे तीन गुना हो जाएंगे.
नियम 144
नियम 144 यह बताता है कि आपका पैसा कितने समय में 4 गुना हो जाएगा. आपने 6 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 10,000 रुपये निवेश किए हैं तो 24 सालों में आपको चार गुना वापस मिलेगा.
नियम 72 की सीमाएं
यह (rule of 72) केवल निश्चित रिटर्न के लिए एक अनुमान दे सकता है; अस्थिर निवेश की बात आने पर यह सही नहीं होता है. 6 से 10 फीसदी तक के कम ब्याज दरों में निवेश डबल होने की गणना के लिए रूल 72 सटीक है, लेकिन इससे ज्यादा ब्याज दरों के लिए ये रूल उतना सटीक नहीं है.
मान लीजिए, आपको FD में 6% ब्याज मिल रहा है, तो इस रूल के हिसाब से 10,000 रुपये को डबल होने में 12 साल (72/6) लगेंगे.
बैंकिंग कैलकुलेटर दिखाता है कि 12 साल में निवेश 18,983 रुपये और 13 साल में 20,122 रुपये होगा. यानी रूल 72 (rule of 72) से मिले 12 साल का फिगर बैंकिंग कैलकुलेटर से मिले फिगर के काफी करीब है. लेकिन, अगर 72% ब्याज मिल रहा है तो रूल 72 के हिसाब से सिर्फ 1 साल में निवेश डबल हो जाएगा? नहीं, ऐसा नहीं है, क्योंकि 72% ब्याज से 10,000 रुपये को डबल होने में 4.8 साल लगते हैं. इसलिए, 10% से ज्यादा ब्याज दर हो तो रूल 72 से गणना करना उचित नहीं है.