Debt Market: दूसरे देशों की तरह अब भारत में भी डेट मार्केट के प्रति निवेशकों का उत्साह बढ रहा है और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने के बारे में जागरूकता बढ रही है. निवेशक अब उनके फंडिंग के प्राथमिक स्रोत के रूप में डेट मार्केट पर भरोसा करने लगे है, जिसके परिणामस्वरूप, RBI और SEBI जैसे नियामक डेट मार्केट में सक्रिय रूप से बदलाव कर रहे है. हाल ही में जारी हुए नियमों से आने वाले दिनों में रिटेल इंवेस्टर के लिए डेट मार्केट के बंध दरवाजे खुल जाएंगे.
RBI ने बॉन्ड खरीदने और बेचने के लिए रिटेल इंवेस्टर के लिए वन-स्टॉप साइट शुरु की है, जिसके कारण अब निवेशक को म्यूचुअल फंड, बैंक और फिनटेक कंपनियों के अलावा बॉन्ड में डायरेक्ट निवेश करने का मौका मिलेगा. SEBI ने डेट IPO का कद छोटा कर दिया है, इसलिए अब कई कंपनियां पब्लिक इश्यू लॉन्च करेगी और छोटे निवेशक को ऐसे इश्यू में निवेश का मौका मिलेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निवेशकों के लिए एक अलग बॉन्ड-लेनदेन विंडो शुरू की है, जिसके कारण रिटेल इंवेस्टर के लिए सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करना ज्यादा आसान हो जाएगा. अभी निवेशक बैंक औऱ म्यूचुअल फंड जैसे पूल के जरिए सरकारी डेट सिक्योरिटीज में निवेश करते है.
आप RBI के साथ ‘Retail Direct Gilt account’ (RDG) अकाउंट खुलवा सकते है, जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं चुकाना होगा, लेकिन आप लेनदेन के लिए जिस पैमेंट गेटवे का उपयोग करते है उन्हें चार्ज चुकाना होगा.
रजिस्टर्ड इंवेस्टर अकाउंट स्टेटमेंट, नामांकन सुविधा, गिरवी/ग्रहणाधिकार, उपहार लेनदेन और शिकायत निवारण के लिए इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं. सरकारी ट्रेजरी बिल, सरकारी डेटेड सिक्योरिटीज, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) और स्टेट डेवलपमेंट लोन (SDL) जैसी सरकारी सिक्योरिटीज के प्राइमरी इश्यू के अलावा निवेशक NDS-OM के जरिए सेकंडरी मार्केट में भी इस पोर्टल के जरिए ट्रेडिंग कर सकते है.
SEBI ने पब्लिक डेट इश्यू (जिसे डेट का IPO कहते है) की मिनिमम साइज 100 करोड़ रूपए से कम करके 10 करोड़ रूपए कर दी है. नियमनकार ने प्राइवेट डेट इश्यू के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट साइज 10 लाख रूपए रखी है.
“इससे पहले, यदि कोई सार्वजनिक डेट इश्यू जारी करना चाहता था, तो कम से कम 100 करोड़ रूपए का इश्यू लाना पडता था, लेकिन अब सेबीने वह आवश्यकता को हटा दिया है. यहां तक कि 10 करोड़ रूपए का इश्यू भी पब्लिक इश्यू हो सकता है,” ऐसा Zerodha-समर्थित ओल्टरनेट डेट एसेट प्लेटफोर्म Wint Wealth के को-फाउंडर और CEO आजिंक्या कुलकर्णी बताते है.
पब्लिक डेट इश्यू की साइज छोटी होने की वजह से अब कम से कम 10,000 रूपए का निवेश करना संभव होगा. कुलकर्णी के मुताबिक, अब छोटे निवेशक ऐसे इश्यू में पैसा लगाने को प्रेरित होंगे. इसमें भी IPO की तरह निवेशक को आवेदन करना होगा और बाद में उन्हें युनिट का अलोकेशन किया जाएगा.
“अब हमारे प्लेटफोर्म पर लाई जाने वाली अधिकांश संपत्ति सार्वजनिक रूप से जारी की जाएगी. आप अपने ASBA/डीमैट खाते के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे,” ऐसा कुलकर्णी बताते है.