पोस्ट ऑफिस की ये 9 स्‍कीम्‍स आपको दे सकती हैं तगड़ा रिटर्न, यहां जानिए पूरी डिटेल

Post Office की स्‍कीम्‍स में बेहतर रिटर्न के साथ रुपयों का जोखिम कम रहता है. इसमें आप छोटी बचत से बड़ा फंड बना सकते हैं.

In this scheme of post office, account can be opened by depositing only Rs 500 for a year

इंडियन पोस्ट की PPF स्कीम का फायदा आप कम पूंजी लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.

इंडियन पोस्ट की PPF स्कीम का फायदा आप कम पूंजी लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.

सुरक्षित भविष्‍य के लिए अगर आप पैसों को सही जगह इन्‍वेस्‍ट करने की सोच रहे हैं तो पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की ये 9 स्‍कीम्‍स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. इसमें बेहतर रिटर्न के साथ रुपयों का जोखिम कम रहता है. इसमें आप छोटी बचत से बड़ा फंड बना सकते हैं. डाकखाने (Post Office) की कई स्‍कीम्‍स के तहत आप अपने बच्‍चों के लिए भी रुपये जोड़ सकते हैं. इससे उनकी शादी या पढ़ाई में परेशानी नहीं आएगी. जानिए डाकखाने की स्‍कीम्‍स के बारे में –

(1) पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, नौकरीपेशा लोग इस योजना का लाभ ज्‍यादा ले सकते हैं. क्‍योंकि इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में 15 लाख रुपये तक का टैक्‍स डिडक्शन मिलता है. वहीं ब्‍याज भी टैक्‍स फ्री है. इस योजना में आप एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते है. इसमें 7.1 प्रतिशत वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) दर से ब्‍याज मिलता है. इस हिसाब से देखें तो आपका पैसा डबल होने में करीब 10.14 साल का समय लग जाएगा.

(2) सुकन्या समृद्धि खाता (SSA)

आप इस योजना में एक वित्‍तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं. लड़कियों के लिए बनाई गई सुकन्या समृद्धि योजना में अभी 7.6 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इस हिसाब से देखें तो निवेश की गई राशि को डबल होने में 9.47 वर्ष का समय लगेगा. इस योजना का फायदा 10 साल से कम उम्र की कन्‍याएं ले सकती हैं.

(3) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

डाकघर की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)में आप न्यूनतम 1 हजार और अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्‍कीम में अभी 7.4 प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इस योजना में निवेश कर रहे हैं तो आपका पैसा डबल होने में 9.73 साल का समय लग जाएगा.

(4) मासिक आय योजना खाता (मंथली इनकम स्‍कीम)

इस खाते को न्‍यूनतम 1 हजार रुपये की धनराशि से खोला जा सकता है. इसकी समय सीमा 5 साल निर्धारित की गई है. इसमें सिंगल अकाउंट होल्‍डर अधिकतम 4.5 लाख रुपये और ज्‍वाइंट अकाउंट होल्‍डर 9 लाख रुपये जमा कर सकता है. इस योजना में अभी 6.6 प्रतिशत का ब्‍याज मिल रहा है. इस हिसाब से आपको 4.5 लाख रुपये 5 साल तक जमा करने पर हर महीने 2,475 रुपये ब्‍याज के रूप में मिलेंगे. ऐसे में आपका पैसा डबल होने में करीब 10.91 साल का समय लगेगा. इस योजना में मिलने वाली ब्‍याज की रकम टैक्‍सेबल रहेगी.

(5) बचत खाता (बचत बैंक)

डाकघर में इस खाते को खोलने के लिए आपको न्यूनतम 500 रुपये जमा करने होंगे. हालांकि इसमें सिर्फ 4 प्रतिशत ही ब्‍याज मिल रहा है. इस हिसाब से देखें तो आपके निवेश को दोगुना होने में कम से कम 18 सालों का समय लगेगा. आयकर विभाग के नियमानुसार, अगर डाकघर बचत खाता होल्डर को साल में 10 हजार से कम ब्‍याज मिलता है तो वह कर-मुक्त है.

(6) टाइम डिपॉजिट (T.D)

टाइम डिपॉजिट (TD) अकाउंट में आपको 1, 2 और 3 साल की अवधि पर 5.5 प्रतिशत का और 5 साल की अवधि पर 6.7 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा. अगर आप 5 साल की समयसीमा को चुनते हैं तो आपका पैसा करीब 10.75 साल में डबल होगा. वहीं 3 साल के लिए निवेश करने पर आप का पैसा 13 साल में डबल होगा. इसमें 80सी के अनुसार टैक्‍स में छूट मिलती है.

(7) रिकरिंग डिपॉजिट (R.D)

रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता खुलवाने पर आपको प्रति वर्ष (त्रैमासिक चक्रवृद्धि) 5.8 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा. इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये या 10 रुपये के गुणांक में मासिक रकम जमा कर सकते है. इसमें आपका पैसा डबल होने में 12.41 साल का समय लगेगा.

(8) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में जिस तारीख को आप रुपये जमा करेंगे उससे 5 वर्ष पूरे होने के बाद ही जमा परिपक्व होगा. इसपर सरकार ने 6.8 प्रतिशत ब्‍याज निर्धारित किया है. इस हिसाब से अगर इसमें 10 लाख रुपये जमा किए जाएं तो 5 साल के बाद आपको 13,89,490 रुपये मिलेंगे. वहीं अगर आप निवेश की गई रकम डबल करना चाहते है तो आपको 10.59 साल तक इंतजार करना होगा. इसमें जमा कर 80सी के तहत कटौती के लिए मान्य है.

(9) किसान विकास पत्र (KVP)

डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में 6.9 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक ब्‍याज मिलता है. इस हिसाब से आपकी निवेश की गई राशि 124 माह में (10 वर्ष एवं 4 माह) दोगुनी होगी. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप न्यूनतम 1 हजार रुपये से शुरुआत कर सकते हैं.

जानिए क्‍या कहते हैं टैक्‍स एक्‍सपर्ट

इनकम टैक्स एक्सपर्ट मुकेश पटेल के मुताबिक, डाकखाने की सबसे आकर्षक योजना सीनियर सीटिजन स्कीम है. क्योंकि यह स्कीम सबसे ज्यादा रिटर्न के साथ ही सुरक्षा की भी गारंटी देती है. उनके हिसाब से नेशनल सेविंग्‍स स्‍कीम, PPF और सुकन्या समृद्धि स्कीम स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स केटेगरी की टॉप-थ्री स्‍कीम हैं.

Published - May 10, 2021, 05:22 IST