Post Office MIS: रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं? इस योजना में हर महीने मिलती है पेंशन, जानिए खास बातें

भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, यह योजना इस समय 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर की पेशकश कर रही है.

Post Office MIS, Government investment schemes, Small savings schemes, Post Office Monthly Income Scheme, POMIS, monthly income schemes, India Post, dakghar

MIS account खाता खुलवाने से पांच साल तक वैध होता है. निवेशक खाता खुलवाने के एक साल पूरे होने से पहले इसे बंद नहीं कर सकते हैं. PC: Pixabay

MIS account खाता खुलवाने से पांच साल तक वैध होता है. निवेशक खाता खुलवाने के एक साल पूरे होने से पहले इसे बंद नहीं कर सकते हैं. PC: Pixabay

Post Office MIS: जो लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए भारतीय डाक द्वारा पेश की जा रही विभिन्न निवेश योजनाएं बेहतर विकल्प हैं. आपके रिटायरमेंट के बाद के बेहतर जीवन के लिए ये सरकार समर्थित योजनाएं सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न की पेशकश करती हैं. भारतीय डाक की ऐसी ही एक योजना है मंथली इनकम स्कीम (MIS). यह स्कीम निवेशकों को नियमित मासिक पेंशन प्रदान करती है. इस योजना में निवेशक को एक बार में एकमुश्त राशि जमा करानी होती है. इस स्कीम में मैच्योरिटी लाभ भी मिलते हैं.

पात्रता

आप इस योजना में इंडिविजुअल अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हो. नाबालिग को अभिभावक की आवश्कता होगी या 10 साल से ऊपर की उम्र का नाबालिक अपने स्वयं के नाम पर भी एमआईएस अकाउंट (MIS account) खुलवा सकता है.

जमा

इस खाते को न्यूनतम 1000 रुपये और इसके बाद 100 रुपये के गुणक में खुलवाया जा सकता है. एक इंडिविजुअल एक सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपये तक जमा करा सकता है. वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये तक जमा हो सकते हैं. इस खाते को खुलवाने के एक महीने बाद से मैच्योरिटी की तारीख तक ब्याज मिलता रहता रहता है.

इस तरह खुलवाएं खाता

एमआईएस खाता खुलवाने क लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. आपको एमआईएस खाता खुलवाने के लिए पास के पोस्ट ऑफिस में जाना होगा. अब आवदेन फॉर्म को भरें. आप यह फॉर्म पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. आपको आईडी प्रूफ के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराना होगा. निवेशक को यह अकाउंट खुलवाते समय नॉमिनी का नाम भी देना होगा. इस खाते को खुलवाने के लिए न्यूनतम बैलेंस 1000 रुपये है, जिसका भुगतान कैश या चेक में किया जा सकता है.

अकाउंट क्लोजर

MIS account खाता खुलवाने से पांच साल तक वैध होता है. निवेशक खाता खुलवाने के एक साल पूरे होने से पहले इसे बंद नहीं कर सकते हैं. अगर खाता एक साल के बाद लेकिन तीन साल से पहले बंद होता है, तो पुनर्भुगतान से पहले मूलधन से 2 फीसदी राशि काटी जाती है. अगर तीन साल के बाद लेकिन पांच साल से पहले खाता बंद होता है, तो पुनर्भुगतान से पहले एक फीसदी राशि काटी जाती है.

ब्याज दर

भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, यह योजना इस समय 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर की पेशकश कर रही है.

Published - September 8, 2021, 03:13 IST