मुश्किल वक्त के लिए पैसों से जुड़ी तैयारी कैसे रखें पक्की

Financial Liquidity: भले ही बैंक अकाउंट में पैसे हों, FD हो या कोई और निवेश पर अगर आपके पास उसे तुरंत इस्तेमाल करने का जरिया नहीं तो सब बेकार

Mutual Funds, SBI cards, tata consumers, IRCTC, stocks

PTI

PTI

बुरे वक्त के लिए आपको अलग से पैसों का इंतजाम रखना जरूरी हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि 6 से 1 साल के खर्चे-पानी का इंतजाम इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) के जरिए तो रखना ही चाहिए. अगर किसी कारणवश आपकी इनकम रुक जाए तो आप इस इमरजेंसी फंड से पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन अचानक अगर हेल्थ इमरजेंसी खड़ी हो जाए तब क्या? इसलिए जरूरी है कि आपके इमरजेंसी फंड का एक हिस्सा लिक्विड हो. लिक्विडिटी (Liquidity) का मतलब है कि आप इस पैसे तक आसानी से पहुंच सकें और झट से इस्तेमाल कर सकें.

कैसे लाएं ‘फाइनेंशियल लिक्विडिटी’?

अगर अचानक अस्पताल जाने की नौबत आ जाए तो एम्बुलेंस या टैक्सी की जगह ATM नहीं ढूढेंगे. भले ही बैंक अकाउंट में पैसा होगा, FD होगी और भी कई निवेश होंगे पर अगर आप उसे तुरंत इस्तेमाल नहीं कर पाए तो सब बेकार. इसलिए जरूरी है कि अपने निवेश को तैयार रखें. अपने पास हमेशा कुछ कैश रखने में कोई बुराई नहीं. हर फाइनेंशियल एक्सपर्ट की अलग-अलग स्ट्रैटजी है.

कैश को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता

फिनस्कॉलर्स (Finscholarz) की रेणु माहेश्वरी के मुताबिक इसमें कोई शक नहीं कि मोबाइल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट ने जिंदगी आसान बनाई है लेकिन कुछ कैश आपके पास रहना चाहिए. बहुत बड़ा अमाउंट नहीं लेकिन बैक-अप के तौर कुछ पैसे जरूर रखें. मान लीजिए कि एम्बुलेंस का खर्चा देना पड़ रहा है या कैब वाले का वॉलेट काम नहीं कर रहा हो.

अपने ATM कार्ड का PIN अपने परिवार में एक सदस्य को बता कर रखें ताकि आपकी मौजूदगी के बगैर भी उसका इस्तेमाल हो सके. कुछ पैसों को आप सेविंग्स अकाउंट में रखें और कुछ को फ्लेक्सी डिपॉजिट में रख सकते हैं जिसमें से तुरंत पैसे निकाले जा सकते हैं.

स्मार्ट एक्युमेन कंसंल्टिंग (Smart Acumen Consulting) के धनंजय बंथिया के मुताबिक फाइनेंशियल लिक्विडिटी (Financial Liquidity) के लिए वो दो महीने के खर्चे के बराबर का पैसा घर में कैश रखने के लिए कह रहें हैं. अगर पिछले 12 महीने में ही किसी बैंक FD को शुरू किया है तो उससे पैसे निकाल सकते हैं. कुछ शॉर्ट टर्म लिक्विड फंड जो आपको 30 मिनट में इंस्टेंट विड्रा की सुविधा देती हैं वहां भी आप कुछ पैसा रख सकते हैं.

लंबे लॉक-इन वाले निवेश से ज़रा बचके

ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स (Optima Money Mangers) के पंकज मठपाल कहते हैं कि अगर आपके पास इमरजेंसी फंड नहीं है तो लंबे लॉक-इन वाले इंस्ट्रूमेंट से पैसे निकालकर अपने सेविंग अकाउंट में रखें और अनदेखे खर्चों से निपटने के लिए हेल्थ कवर का होना जरूरी है. अगर हेल्थ कवर नहीं है तो सबसे पहले अपने खर्चों को ही कम क्यों न करना पड़े पर अपने और परिवार के लिए हेल्थ कवर लें क्योंकि हेल्थ इमरजेंसी में ये आपकी फाइनेंशियल मदद करेगी.

पैसा होने से भी ज्यादा जरूरी है कि आप पैसे को कैसे रख रहें हैं. अचानक जब इसकी जरूरत पड़े तो ये आपके काम आ सके उसका ख्याल रखना भी उतना ही ज़रूरी है.

Published - May 22, 2021, 04:45 IST