सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अटल पेंशन सबसे लोकप्रिय, 66% यूजर ने APY का विकल्प चुना

NPS: मई 2015 में केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को शुरू किया था. यह योजना 18-40 वर्ष के लोगों के लिए हैं.

NPS, Pension fund, PFRDA, investment options, equity allocation, asset class,PFRDA changes rules related to NPS, here's the detail

APY के सब्सक्राइबर बेस में एक साल में 33% की ग्रोथ देखी गई. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि APY नॉन-मेट्रो ग्राहकों के बीच सबसे अधिक सब्सक्राइब की गई योजना है

APY के सब्सक्राइबर बेस में एक साल में 33% की ग्रोथ देखी गई. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि APY नॉन-मेट्रो ग्राहकों के बीच सबसे अधिक सब्सक्राइब की गई योजना है

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत अटल पेंशन योजना सबसे पॉपुलर स्कीम के रूप में सामने आई है. इसके 2.8 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं, मुख्य रूप से नॉन-मेट्रो सेंटर्स से. नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPS Trust) की एनुअल रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. PFRDA ने इंडियन ट्रस्ट एक्ट 1882 के प्रावधानों के अनुसार नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की स्थापना की थी.

66% यूजर ने APY का विकल्प चुना

एनपीएस ट्रस्ट की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिस्कल 2021 तक, एनपीएस के 4.2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स थे. इनमें से, 66 प्रतिशत या 2.8 करोड़ से अधिक ने APY का विकल्प चुना. वहीं APY के सब्सक्राइबर बेस में एक साल में 33% की ग्रोथ देखी गई. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि APY नॉन-मेट्रो ग्राहकों के बीच सबसे अधिक सब्सक्राइब की गई योजना है.

क्या है अटल पेंशन योजना?

मई 2015 में केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को शुरू किया था. यह योजना 18-40 वर्ष के लोगों के लिए हैं. इस योजना के तहत, एक ग्राहक को उसके योगदान के आधार पर, 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये की गारंटी पेंशन प्राप्त होगी. मृत्यु के बाद, स्पाउज (पति या पत्नी) को समान पेंशन राशि का भुगतान किया जाएगा. यूजर और पति या पत्नी दोनों की मृत्यु होने पर, संचित पेंशन राशि (accumulated pension wealth) नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.

नॉन-मेट्रो में NPS के 3.77 करोड़ सब्सक्राइबर

फिस्कल 2021 तक 4.24 करोड़ एनपीएस सब्सक्राइबर्स में नॉन-मेट्रो में 3.77 करोड़ सब्सक्राइबर थे. ये कुल सब्सक्राइबरों का लगभग 89 प्रतिशत है. नॉन मेट्रो सब्सक्राइबर्स की संख्या वित्त वर्ष 2021 में 72.34 लाख बढ़ी है. एक वर्ष में यह 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. वहीं मेट्रो ग्राहकों की संख्या 4.87 लाख बढ़कर 35.78 लाख हो गई है. एक वर्ष में यह 16 प्रतिशत बढ़ी है.

18-25 आयु वर्ग की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनपीएस सब्सक्राइबर के आयु-वार विश्लेषण से पता चलता है कि लगभग 85 प्रतिशत सब्सक्राइबर 18-40 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. फिस्कल 2019-20 की तुलना में यह 200 बेसिस पॉइंट की छलांग है. इसमें से 18-25 आयु वर्ग के सब्सक्राइबरों ने 30 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व किया है.

4.24 करोड़ में से 2.47 करोड़ पुरुष सब्सक्राइबर

फिस्कल 2021 तक 4.24 करोड़ एनपीएस सब्सक्राइबर्स में 2.47 करोड़ पुरुष सब्सक्राइबर है. फिस्कल 2020 और 2019 में यह संख्या क्रमशः 2.02 करोड़ और 1.61 करोड़ थी. महिला सब्सक्राइबरों की कुल संख्या 1.77 करोड़ पहुंच गई है, जो फिस्कल 2020 और 2019 में क्रमशः 1.43 करोड़ और 1.12 करोड़ थी.

Published - September 6, 2021, 04:40 IST