कोविड के दौर में पैसों से जुड़ी दिक्कतों और उलझनों का पहाड़ खड़ा हो गया है. इस दौर ने हमारे सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मसलन, अगर सैलरी कट हुआ तो क्या निवेश को रोक देना चाहिए? या महामारी जैसे किसी भी अनिश्चित संकट के लिए पैसों को लेकर तैयारी क्या हो?
Money9 की यही कोशिश है कि इस संकट में भी आपकी आर्थिक सेहत दुरुस्त रहे.
इसी पहल में हम लाए हैं Money9 Helpline जहां फाइनेंस के एक्सपर्ट्स आपकी आपकी हर उलझन को हल करते हैं. मनी9 के शुक्रवार के एपिसोड में AmitKukreja.com के फाउंडर और फाइनेंशियल एडवाइजर अमित कुकरेजा हमारे साथ जुड़े.
सवाल: धवल जोशी, अहमदाबाद – मैं कपड़े की दुकान पर काम करता हूं. कोरोना की वजह से सैलरी में से मुश्किल से 3 से 4 हजार रुपये की बचत हो रही है. क्या इस पूरी रकम को SIP के जरिए निवेश करना चाहिए या पोस्ट ऑफिस या बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट करनी चाहिए?
अमित कुकरेजा: फिलहाल इस पैसे को बचाएं और सुरक्षित निवेश करें. अभी आप जोखिम ना लें, इस पैसे को रेकरिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करें. इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है कि किसी मुश्किल की घड़ी के लिए आप 6 महीने के खर्च के बराबर का पैसा जमा करें.
सवाल: आकाश अरोड़ा – कोरोना की दूसरी लहर की वजह से मई 2021 की प्लान की छुट्टी कैंसल हो गई. इससे 1 लाख रुपये की बचत हुई. अगले साल सिंगापुर के लिए छुट्टी पर जाना है जिसके लिए 2.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. मैं 2 लाख जमा कर सकता हूं, लेकिन कहां निवेश करूं ताकि 50 हजार रुपये की भरपाई हो सके.
अमित कुकरेजा: इतनी छोटी अवधि में 50,000 रुपये का गैप पूरा करना मुश्किल है. छोटी अवधि होने की वजह से इक्विटी मार्केट में निवेश करना सही नहीं है. इक्विटी मार्केट में जोखिम ज्यादा है. लक्ष्य की रकम को घटाना पड़ सकता है. रिस्क ना लें. 6-7 फीसदी के रिटर्न के लिए डेट फंड्स में निवेश करें. अगर महामारी जैसा कोई और संकट आता है और ट्रिप कैंसल हो जाती है तो भी इस रकम पर टैक्स के फायदे भी होंगे.
सवाल: प्रमोद देसाई, लखनऊ – क्या HDFC फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश के लिए ये सही समय है?
अमित कुकरेजा: आप पराग पारिख फ्लेक्सी कैप , मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड या कोटक फ्लेक्सी कैप के फंड में निवेश कर सकते हैं. इस समय मार्केट की स्थिति के मुताबिक एकमुश्त रकम नहीं लगानी चाहिए. 12 महीने किस्त में निवेश कर सकते हैं. चाहें तो एक साल में इस रकम को धीरे-धीरे डेट से इक्विटी में निवेश कर सकते हैं.
सवाल: शर्मिष्ठा दास, कोलकाता: सैलरी में 10 फीसदी की कटौती हुई थी जो अब तक बहाल नहीं हुई. महंगाई दर 5-6 फीसदी के करीब है और FD महंगाई को मात नहीं दे सकती. अनिश्चितता को देखते हुए मुझे 10-12 फीसदी के रिटर्न चाहिए. पर अभी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर जोखिम ज्यादा है. क्या कोई ऐसा सुरक्षित निवेश विकल्प है जहां 10-12 फीसदी रिटर्न मिले?
अमित कुकरेजा: इतनी छोटी अवधि में 10-12 फीसदी रिटर्न कमाना मुश्किल है. फिक्स्ड इनकम विकल्पों में इतनी रिटर्न नहीं कमा सकते हैं. सुरक्षा के लिए डेट फंड, FD चुन सकते हैं. वहीं अगर RBI बॉन्ड में रिटर्न अच्छे हैं लेकिन यहां 7-8 साल का लॉक-इन होता है.
AmitKukreja.com के फाउंडर अमित कुकरेजा के साथ पूरी चर्चा यहां देखेंः