Money9 Helpline: कोरोना के दौर में कैसे हो पैसों का सही मैनेजमेंट?

Money9 Helpline: कोरोना के दौर में कैसे हो पैसों का सही मैनेजमेंट, Invest Aaj For Kal के फाउंडर अनंत लढ़ा ने दी सलाह

Money9 Helpline, Mutual Fund, COVID-19, Money Mistakes, Financial Planning

Money9 Helpline:  कोरोना काल में लोगों के सामने कई समस्‍याएं हो रही हैं. इस दौर में लोग कई सवालों को लेकर परेशान हैं. कई लोगों की सैलरी भी कट रही है. लोगों के कई सवाल हैं जैसे क्या निवेश को रोक देना चाहिए? या महामारी जैसे किसी भी अनिश्चित संकट के लिए पैसों को लेकर तैयारी क्या हो? इसलिए Money9 की यही कोशिश है कि इस संकट में भी आपकी आर्थिक सेहत दुरुस्त रहे.

इसी पहल में हम लाए हैं Money9 Helpline जहां फाइनेंस के एक्सपर्ट्स आपकी आपकी हर उलझन को हल करते हैं. मनी9 के सोमवार के एपिसोड में Invest Aaj For Kal के फाउंडर अनंत लढ़ा हमारे साथ जुड़े.

सवाल: इस समय पैसों के मैनेजमेंट को लेकर लोग ज्‍यादा सोच रहे हैं. कोरोना के दौर में कैसा होना चाहिए पैसों का मैनेजमेंट?

अनंत: अभी हमारे सामने एक ऐसी सिचुएशन आ गई है जिसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं था. जब भी ऐसी परिस्थिती आती है बहुत ज्‍यादा परेशानी होती है. बहुत सारे ऐसे निवेशक हैं जिन्‍होंने अभी तक नॉमिनी के बारे में नहीं सोचा भी नहीं था. ऐसे में अगर किसी नौकरीपेशा युवक के साथ कुछ हो जाता है तो उसकी फैमली को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसी दिक्‍कतें आ भी रही हैं जिसे हम सब अभी देख रहे हैं.

सवाल: कोरोना का ये जो दौर है इसमें फैमिली के कई मेंबर चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में उनके बैंक अकाउंट, ज्‍वाइंट बैंक अकाउंट और नॉमिनी है या नहीं ऐसी कई दिक्‍कतें भी उस परिवार को आ रही होंगी?

अनंत: बिल्‍कुल सही बात है और इस समय लोगों को बहुत ज्‍यादा उलझन भी है. वहीं जब भी हम सक्‍सेशन की बात करते हैं तो नॉमिनी और लीगल हायर इन दो चीजों को लेकर सबसे ज्‍यादा कन्फ्यूजन होता है. हम लोगों में से ज्‍यादातर को इन दोनों के बीच का अंतर नहीं पता होता है. इन दोनों के बीच के अंतर को समझना पहले जरूरी है.

Invest Aaj For Kal के फाउंडर अनंत लढ़ा के साथ पूरी चर्चा यहां देखेंः

Published - May 11, 2021, 07:56 IST