मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स हाई क्वालिटी शॉर्ट टर्म डेट सिक्टोरिटीज, कैश और कैश के समकक्ष में निवेश करते हैं. इसलिए मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स को सुरक्षित और कम रिस्क वाले निवेश के तौर पर गिना जाता है. चूंकि ये फंड हाई-क्वालिटी वाले एसेट्स में निवेश करते हैं, इसलिए वे लगातार कम जोखिम पर बढ़िया रिटर्न दर देते हैं. वैल्यू रिसर्च डेटा के मुताबिक, मनी मार्केट फंड रिटर्न्स एक साल में 3.62 फीसदी, दो साल में 6.16 फीसदी और पांच साल में 6.46 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कुल मिलाकर ब्याज दर की व्यवस्था में बदलाव के जवाब में नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) में उतार-चढ़ाव होता है. ब्याज दरों में कमी के चलते बुनियादी एसेट की कीमत में इजाफा हो सकता है और बढ़िया रिटर्न हासिल हो सकता है. हालांकि, उनके मुताबिक रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है.
मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स के फीचर?
मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है, जिसे शॉर्ट टर्म कैश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये ओपन-एंडेड डेट फंड्स हैं, जो विशेषकर कैश या कैश के समकक्ष विकल्पों पर निवेश करते हैं. मनी मार्केट सिक्योरिटीज एक साल की मैच्योरिटी के साथ आते हैं, इसलिए इसे मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के तौर पर गिना जाता है.
फंड मैनेजर अच्छी क्वालिटी के लिक्विड सिक्योरिटीज जैसे ट्रेजरी बिल (टी-बिल्स), रिपरचेज एग्रीमेट्स, कमर्शियल पेपर्स और सर्टिफिकेट डिपॉजिट आदि में निवेश करते हैं. मनी मार्केट फंड्स मुख्य रूप से यूनिट होल्डर्स के लिए ब्याज पर फोकस करते हैं. मनी मार्केट फंड्स का मुख्य उद्देश्य फंड की नेट एसेट वैल्यू के उतार-चढ़ाव को कम करना है.
इस पर कैसे लगता है टैक्स?
जब आप डेट फंड में निवेश करते हैं, तो पूंजीगत लाभ पर टैक्स लगता है. टैक्स रेट की दर होल्डिंग पीरियड या आपके द्वारा फंड में निवेश किए गए समय की अवधि से निर्धारित होती है. अगर आप तीन साल से कम वक्त के लिए इनवेस्टमेंट करते हैं, तो आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन हासिल होगा.
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के लिए आपको इनवेस्टमेंट को तीन से ज्यादा सालों के लिए होल्ड करना होगा. मनी मार्केट फंड पर कमाए गए एसटीसीजी को आपकी कमाई में जोड़ा जाता है और आपके आय स्लैब के आधार पर टैक्स लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मनी मार्केट फंड से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 20% की समान दर से टैक्स लगाया जाएगा.
क्या आपको मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहिए?
मनी मार्केट फंड, मनी मार्केट प्रोडक्ट्स की अपनी होल्डिंग्स में विविधता लाकर शॉर्ट टर्म आय को अधिकतम करने का प्रयास करता है. ये फंड एक साल के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है. कम जोखिम की चाहत रखने वालों के पास अगर सेविंग्स अकाउंट में एक्स्ट्रा कैश है. तो वे मनी मार्केट फंड में निवेश कर सकते हैं. इन फंड्स में क्षमता है कि वो बैंक के बचत खाते की तुलना में बेहतर रिटर्न दर हासिल कर सकते हैं.
अगर आप मीडियम या लॉन्ग टर्म के लिए मनी मार्केट फंड में निवेश करते हैं, तो ये बेस्ट सॉल्यूशन नहीं है, इसके बदले आप बेहतर निवेश की तलाश में डायनेमिक बॉन्ड फंड्स या बैलेंस्ड फंड्स में निवेश कर सकते हैं, जहां बेहतर रिटर्न्स हासिल हो सकते हैं.