MFCentral: म्यूचुअल फंड निवेशकों को एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

MFCentral में बैंक अकाउंट डिटेल में बदलाव, ईमेल अपडेट, मोबाइल नंबर चेंज, और नॉमनी बदलने जैसे किसी भी तरह के सुधार की सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 24, 2021, 12:36 IST
broadband, Perquisite tax, work from home, laptop, furniture, computer

म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट की सारी सुविधाएं मिलेगी एक प्लेटफॉर्म पर.

म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट की सारी सुविधाएं मिलेगी एक प्लेटफॉर्म पर.

MFCentral: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक नई सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के जरिए वे अपने सभी MF को एक साथ, एक ही प्लेटफॉर्म पर मैनेज कर सकेंगे. म्यूचुअल फंड की इस सेवा का नाम MFCentral है. इसका निर्माण KFintech और CAMS ने किया है. दरअसल, बीते 21 जुलाई को बाजार नियामक सेबी ने सभी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTAs) को एक कॉमन प्लेटफॉर्म डेवलप करने का निर्देश दिया था. जहां निवेशकों को एक आवेदन पर ही सारी सर्विस प्राप्त हो सके.

RTAs म्यूचुअल फंड कंपनियों के रिकॉर्ड मेंटेन करने का काम करते हैं. MFCentral में रियल-टाइम पर बैंक अकाउंट डिटेल में बदलाव, ईमेल अपडेट, मोबाइल नंबर चेंज, अपने पोर्टफोलियों के कंसॉलिडेशन, नॉमनी चेंज किसी तरह का सुधार जैसी सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी. किसी भी सेवा के लिए रिक्वेस्ट भेजने पर आप इसे ट्रैक भी कर सकते हैं. इसकी वेबसाइट पर सर्विस रिक्वेस्ट का स्टेटस पता चल जाएगा, साथ ही में अलग-अलग कंपनियों में डॉक्यूमेंट भेजने की जरूरत नहीं होगी. लगभग सारा काम डिजिटली होगा. यदि किसी सेवा में फीजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है तो आप KFintech और CAMS की शाखाओं में उसे जमा कर पाएंगे. डैशबोर्ड पर आपके पोर्टफोलियो की सारी जानकारी उपलब्ध होगी. यह सेवा केवल भारतीयों के लिए है.

ऐसे करें MFCentral पर साइन-अप

इस पर रजिस्टर करने के लिए आपको अपने पैन नंबर और मोबाइल नंबर का यूज करना होगा. इसके बाद एक ओटीपी आएगा, ताकि आपकी पहचान की जा सके.

ये सुविधाएं मिलेगी

MFCentral में आपके सभी म्यूचुअल फंड फोलियो से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस दौरान आपके डीमैट और गैर-डीमैट से जुड़े सभी फोलियो को कवर किया जाएगा. हालांकि, अभी सर्विस रिक्वेस्ट गैर-डीमैट होल्डिंग्स तक सीमित होगी.

अभी मौजूद है ये प्लेटफॉर्म

वर्तमान में MF Utility (MFU) के तहत इस तरह की सेवाएं दी जा रही है. इसमें सभी एमएफ कंपनियां शामिल हैं. इसमें आपको एक कॉमन अकाउंट नंबर (CAN) बनाना होता है, जिसके जरिए आप अपने सभी म्यूचुअल फंड स्कीमों का मैनेजमेंट एक ही फॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं.

Published - September 24, 2021, 12:36 IST