अपनी परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए आप टर्म इंश्योरेंस लेते हैं, किसी दुर्घटना के खर्च को एक्सीडेंट इंश्योरेंस से कवर करते हैं तो वहीं मेडिकल खर्च के लिए हेल्थ इंश्योरेंस. वहीं गाड़ी के लिए कार इंश्योरेंस. जब सभी चीजों के लिए आपका बैक-अप प्लान तैयार होता है तो ऐसे ही निवेश के लिए कोई सुरक्षा कवर क्यों नहीं मिल सकता है? इन्वेस्टमेंट में सबसे बड़ा रिस्क ये होता है कि आपका इन्वेस्टमेंट कैपिटल घाटे में ना चला जाए. एक डर ये भी है कि बड़ी कमाई के लिए मार्केट से जुड़े निवेश विकल्पों में पैसा लगाया तो कहीं ये बाजार के उतार-चढ़ाव में घट ना जाए.
ऐसी ही चिंताओं का जवाब है कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन प्लान. ये प्लान सिर्फ आपकी ज़िन्दगी को ही सुरक्षा कवच नहीं देता, आपके निवेश को भी सुरक्षा कवच दे सकता है. ऐसे निवेश विकल्पों के हर पहलू को समझने के लिए हम लेकर आए हैं इंश्योरेंस की बात, Policybazaar के साथ.
Policybazaar के हेड – इन्वेस्टमेंट्स, विवेक जैन के मुताबिक कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन प्लान मार्केट लिंक्ड यूलिप और गारंटीड रिटर्न प्लान का मिश्रण हैं. पॉलिसी खरीदते वक्त ही पॉलिसी होल्डर को बताया जाता है कि मैच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा. साथ ही निवेश की पूरी रकम भी वापस मिलती है. ऐसे प्लान में पॉलिसी पीरियड में आप जो भी प्रीमियम चुकाते हैं उसकी 100 प्रतिशत गारंटी होती है. मतलब ये कि बाजार में कितनी भी गिरावट क्यों ना हो जाए, लेकिन आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहेगा. और मार्केट के बढ़ने पर आपको मार्केट के मुताबिक रिटर्न भी मिलेंगे.
कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन प्लान Policybazaar का एक्सक्लूज़िव प्लान है जिसे 6 इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर बनाया गया है. विवेक जैन ने बताया कि TATA AIA के कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन प्लान के ULIP ने 7 साल में 18-20% रिटर्न दिया है. अमूमन 10-15 साल वाले प्लान की बात करें तों निवेशकों को 10-12% का रिटर्न मिल सकता है.
टैक्स के लिहाज से निवेशक को डबल फायदा मिलता है. विवेक जैन के मुताबिक कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन प्लान को टैक्स-फ्री सॉल्यूशन भी कहा जा सकता है . आपके निवेश और रिटर्न की रकम दोनों पर टैक्स छूट मिलती है. निवेश की बात की जाए तो प्रीमियम की राशि पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. जहां तक मैच्योरिटी की रकम की बात आती है तो अगर ULIP में सालाना प्रीमियम 2.5 लाख रुपये से कम है तो मैच्योरिटी की रकम पर भी टैक्स नहीं . कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन प्लान में सिर्फ 40 फीसदी पैसा ही ULIP में जाता है.
कैपिटल गारंटीड सॉल्यूशन प्लान Policybazaar का एक्सक्लूज़िव प्रोडक्ट है. ये प्लान आपको Policybazaar की ही वेबसाइट पर मिलेंगे. Policybazaar इसे किफायती बनाने के लिए लो-कॉस्ट ऑनलाइन ULIP के साथ मिलकर बना रही है इसलिए ऑनलाइन खरीदने पर ये आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.
पूरी चर्चा यहां देखिए –