PPF खाते से सिर्फ 1% एक्सट्रा ब्याज पर ले सकते हैं लोन, जानें क्या हैं नियम और प्रक्रिया

आप PPF अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं. इसके एवज में आपको कुछ गिरवी नहीं देना होता और ब्याज दर भी कम रहती है. इसके अलावा लोन चुकाना भी आसान रहता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 6, 2021, 05:57 IST
Do you know these 9 things about PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट में निवेश के कई फायदे हैं, जिनमें से एक जरूरत के वक्त लोन ​लेने की उपलब्धता भी है. जी हां, आप पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं. इसके एवज में आपको कुछ गिरवी नहीं देना होता और ब्याज दर भी कम रहती है. इसके अलावा लोन को चुकाना भी आसान रहता है.

कितने साल तक मिलती है सुविधा

कोई भी PPF खाताधारक आसानी से अपने अकाउंट पर लोन हासिल कर सकता है. हालांकि, यह सुविधा खाता खुलने के तीन साल से लेकर 6 साल तक ली जा सकती है. उदाहरण के तौर पर यदि आपने 2020 में खाता खोला है तो वित्त वर्ष 2022 में आप यह सुविधा ले सकते हैं. अब अहम सवाल यह है कि आखिर 6 साल पूरे होने के बाद लोन की यह सुविधा क्यों खत्म हो जाती है. दरअसल 6 साल पूरे होने के बाद आप जरूरत पड़ने पर खाते से कुछ राशि निकालने के हकदार हो जाते हैं, ऐसे में इस अकाउंट पर लोन लेने की बजाय आप अपनी ही जमा पूंजी की निकासी कर सकते हैं.

तीन साल के लिए ले सकते हैं लोन

PPF खाते पर तीन साल यानी 36 महीने के लिए लोन मिलता है. इस अवधि में लिए गए लोन को चुकता करना होता है. PPF ब्याज की गणना के वक्त लोन ली गई रकम की कटौती की जाती है. अगर आप लोन लेकर 36 महीने में उसे नहीं चुका पाते हैं तो 6 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होता है.

PPF पर कितना लोन ले सकते हैं

यदि आपने अपने खाते में लोन लेने वाले साल तक 4 लाख रुपये जमा किए हैं तो फिर आपको 1 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. PPF खाते को लेकर यह नियम है कि अकाउंट होल्डर खाते में जमा कुल रकम का 25 फीसदी ही लोन के तौर पर ले सकता है.

देना होगा सिर्फ 1 फीसदी ब्याज

PPF अकाउंट पर लोन लेने के फायदे की बात की जाए तो सबसे बड़ा आकर्षण ब्याज का कम होना है. नियम के मुताबिक, यदि आप PPF खाते पर आपको 8 फीसदी ब्याज मिल रहै हैं तो उस पर लिए गए लोन पर 9 फीसदी ब्याज चुकाना होगा यानी अपनी सेविंग्स पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में 1 फीसदी ज्यादा चुकाना होगा. इससे पहले यह 2 फीसदी अधिक था. यानी आपको सिर्फ 1 फीसदी ही एक्सट्रा ब्याज चुकाना होगा. बकाया ब्याज की रकम आपको अपने खाते से मिल जाएगी.

इन बातों की जानकारी जरूरी

PPF अकाउंट पर लोन हासिल करने के लिए आपको सिर्फ एक पेज का फॉर्म डी भरना होगा, जिसे बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या फिर ब्रांच से ले सकते हैं.

लोन लेने पर PPF के ब्याज पर टैक्स छूट नहीं मिलती वो खत्म हो जाती है.

ब्याज समेत लोन की राशि को जमा करना जरूरी होता है वरना कोई टैक्स लाभ नहीं मिलता.

साल में एक ही बार लोन लिया जा सकता है. पहले लोन की पूरी रकम जमा करने के बाद ही आप दूसरा लोन ले सकते हैं.

Published - September 6, 2021, 05:57 IST