LIC जीवन लक्ष्य को क्‍यों कन्यादान पॉलिसी के नाम से जाना जाता है? जाने पूरी डिटेल

LIC: जीवन लक्ष्य पॉलिसी में 108 रुपये प्रति दिन या 3,240 रुपये महीने का निवेश करते हैं, तो आपको 25 साल में मैच्योरिटी के समय 26 लाख रुपये मिल सकते हैं

Term Insurance, IRDA, TERM INSURANCE FOR SENIOR CITIZEN, BENEFITS OF TERM INSURANCE, IRDA RULES FOR TERM INSURANCE

पॉलिसी लेते वक्त, आपको स्पष्ट रहना चाहिए कि आपको कितने कवर की आवश्यकता है. इस सामान्य नियम यह है कि, यह बीमित राशि आपकी सालाना आय का 15-20 गुना होना चाहिए.

पॉलिसी लेते वक्त, आपको स्पष्ट रहना चाहिए कि आपको कितने कवर की आवश्यकता है. इस सामान्य नियम यह है कि, यह बीमित राशि आपकी सालाना आय का 15-20 गुना होना चाहिए.

एलआईसी (LIC) की जीवन लक्ष्य पॉलिसी एक सीमित प्रीमियम भुगतान करने वाली पारंपरिक योजना है. इस योजना की मैच्‍योरिटी से से पहले किसी भी समय अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाए तो स्‍कीम के अंतर्गत नामित व्यक्ति को नियमित वार्षिक आय का लाभ दिया जाता है. इसके अलावा मैच्‍योरिटी पीरियड पूरा होने पर एकमुश्त राशि भी उपलब्ध कराई जाती है.

एलआईसी (LIC) की जीवन लक्ष्य पॉलिसी को ‘कन्यादान पॉलिसी’ के नाम से भी जाना जाता है. मिलियन डॉलर राउंडटेबल क्लब से संबंधित एलआईसी एजेंट देबाशीष दत्ता के मुताबिक, ये एक “यह एक अवधारणा है. इस नाम से कोई एलआईसी पॉलिसी नहीं है.

पॉलिसी की विशेषताएं

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान हर साल अग्रिम रूप से वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक मोड में किया जाता है. आप इस योजना के अंतर्गत लोन भी ले सकते हैं.

इस पॉलिसी की कुछ और विशेषताएं देखें

– योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष
– योजना में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष
– अधिकतम मैच्‍योरिटी आयु 65 वर्ष
– न्यूनतम मूल बीमित राशि 100,000 रुपये
– अधिकतम मूल बीमित राशि कोई सीमा नहीं
– पॉलिसी अवधि 13 से 25 वर्ष
– प्रीमियम भुगतान अवधि: पॉलिसी अवधि – 3 वर्ष

किसी भी समय सरेंडर कर सकते हैं पॉलिसी

पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते कम से कम दो पूर्ण वर्षों के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो.

लोन

कम से कम 2 वर्षों के पूर्ण प्रीमियम भुगतान के बाद पॉलिसी के तहत ऋण लिया जा सकता है.

मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे ये लाभ

– मूल बीमा राशि
– साधारण प्रत्यावर्ती बोनस
– घोषित होने पर अंतिम अतिरिक्त बोनस

इस प्लान के तहत चार वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध हैं. एक ग्राहक किन्हीं तीन को चुन सकता है. इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर शामिल हैं.

‘कन्यादान’ के नाम से क्‍यों है पॉपुलर

इस पॉलिसी की विशेषता है जो 25 साल के बाद एकमुश्त राशि उपलब्‍ध कराती है. इसी को ध्‍यान में रखकर जब बेटी एक साल की होती है तो ये पॉलिसी खरीदी जाती है. इससे बेटी की शादी के समय एकमुश्‍त रकम मिल जाती है. इसी वजह से ये पॉलिसी एजेंटों के बीच कन्यादान के रूप में लोकप्रिय है.

Published - June 18, 2021, 04:09 IST