LIC policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में रोजाना 73 रुपये का करें निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे 10 लाख

LIC policy: पॉलिसी के तहत लोन लिया जा सकता है. अगर प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लोन लिया जाता है, तो अधिकतम क्रेडिट सरेंडर वैल्‍यु के 90% तक होगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - December 7, 2021, 01:09 IST
bank deposit, cash, savings, bad loan, npa, sbi, hdfc

कोई भी व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है. सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

कोई भी व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है. सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

LIC policy: आज हम आपको ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप रोजाना सिर्फ कुछ रुपयों को बचाकर लाखों रुपये हासिल कर सकते हैं. इस पॉलिसी का नाम एलआईसी न्‍यू जीवन आनंद है. ये एक जीवन बीमा बचत योजना है. इसके कई फायदे हैं. पॉलिसी मैच्‍योर होने पर आपको लाखों रुपये तो मिलते ही हैं साथ ही ये आपको लाइफटाइम डेथ कवर भी प्रदान करती है. इस पॉलिसी में आपको रोजाना सिर्फ 73 रुपयों की बचत करनी होगी. इसके बाद पॉलिसी मैच्‍योर होने पर आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं इस पॉलिसी की विशेषताएं –

– पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
– पॉलिसी में प्रवेश की अधिकतम आयु: 50 वर्ष
– अधिकतम परिपक्वता आयु: 75 वर्ष
– न्यूनतम पॉलिसी अवधि: 15 वर्ष
– अधिकतम पॉलिसी अवधि: 35 वर्ष
– प्रीमियम भुगतान मोड: वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक

कोई भी व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है. सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

किसी भी समय कर सकते हैं पॉलिसी सरेंडर

पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते पूरे दो वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा.

लोन

पॉलिसी के तहत लोन लिया जा सकता है. अगर प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लोन लिया जाता है, तो अधिकतम क्रेडिट सरेंडर वैल्‍यु के 90% तक होगा.

मृत्यु का लाभ

पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में, नामांकित व्यक्ति को मूल बीमा राशि का 125% या वार्षिक प्रीमियम का सात गुना प्राप्त होगा.

पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद पॉलिसीधारक की मृत्यु पर यानी परिपक्वता की निर्धारित तिथि से, उसके नामांकित व्यक्ति को मूल बीमा राशि प्राप्त होगी.

मैच्‍योरिटी लाभ

पॉलिसीधारक को टर्म के अंत में निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई हो, के साथ मूल बीमा राशि मिलेगी. अगर आप 21 साल की पॉलिसी शर्तों के लिए 24 साल की उम्र में 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ एक नई जीवन आनंद पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपका वार्षिक प्रीमियम 26,815 रुपये या लगभग 73.50 रुपये प्रतिदिन होगा. अगर आप 21 साल की पॉलिसी लेते हैं तो आपका निवेश करीब 5.63 लाख रुपये होगा, लेकिन मैच्योरिटी के वक्त आपको बोनस समेत 10.33 लाख रुपये मिलेंगे.

Published - December 7, 2021, 01:07 IST