LIC Jeevan Shiromani policy: जीवन बीमा का महत्व हम सभी को पता है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), देश का सबसे बड़ा बीमाकर्ता, जो समाज के विभिन्न वर्गों के लिए ढेर सारे प्रोडक्ट ऑफर करता है. LIC की जीवन शिरोमणि एक नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट मनी बैक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें न्यूनतम मूल बीमा राशि 1 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, यह प्लान एक इनबिल्ट क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट भी ऑफर करता है जो 15 गंभीर बीमारियों को कवर करता है. LIC का जीवन शिरोमणि प्लान खास तौर से हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया है.
न्यूनतम मूल बीमा राशि: 1 करोड़ रुपये
अधिकतम मूल बीमित राशि: कोई सीमा नहीं
पॉलिसी अवधि: 14, 16, 18 और 20 साल
प्रीमियम भुगतान अवधि: पॉलिसी भुगतान अवधि से चार साल कम
प्रवेश के समय न्यूनतम आयु: 18 साल
प्रवेश के समय अधिकतम आयु: 45 साल से 55 साल, पॉलिसी अवधि पर निर्भर
मैच्योरिटी पर अधिकतम आयु: 65 साल से 69 साल, पॉलिसी अवधि पर निर्भर
पॉलिसी के तहत कम से कम एक साल तक प्रीमियम चुकाने के बाद लोन लिया जा सकता है.
LIC जीवन शिरोमणि प्लान 15 गंभीर बीमारियों को कवर करता है. पॉलिसी होल्डर को इनमें से किसी भी बीमारी के डायग्नोज होने की स्थिति में चुनी गई मूल बीमा राशि का 10% मिलेगा.
यह प्लान पॉलिसी के पहले पांच सालों के दौरान 50 रुपये प्रति हजार की दर से गारंटीड एडिशनल बोनस और पॉलिसी के छठे साल से प्रीमियम भुगतान अवधि (PPT) के अंत तक 55 रुपये प्रति हजार की दर से गारंटीड एडिशनल बोनस ऑफर करता है.
पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते कम से कम एक पूरे साल के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो.
पहले पांच सालों के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के मामले में, कमाए गारंटीड एडिशन के साथ बीमित राशि का
भुगतान नॉमिनी को किया जाता है.
अगर पॉलिसी खरीदने के पांच साल बाद पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को कमाए गारंटीड एडिशन,
बीमा राशि और लॉयल्टी एडिशन का भुगतान किया जाएगा.
पॉलिसी होल्डर को एक नियमित अंतराल के बाद बीमित राशि का एक निश्चित प्रतिशत भुगतान किया जाता है यदि वो
पूरी पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है. 14 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 10वीं और 12वीं पॉलिसी की एनिवर्सरी
पर मूल बीमा राशि का 30% भुगतान किया जाता है. यह प्रतिशत क्रमशः 16, 18 और 20 सालों के पॉलिसी टर्म के
लिए बढ़कर 35, 40 और 45 हो जाता है.
पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर गारंटीड एडिशन्स और लॉयल्टी एडिसन्स के साथ मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के बराबर
मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है.
14, 16, 18 और 20 सालों के पॉलिसी टर्म के लिए मैच्योरिटी पर बीमा राशि मूल बीमा राशि का क्रमशः 40%, 30%
और 20% और 10% होगी.
LIC जीवन शिरोमणि प्लान एडिशनल प्रीमियम के भुगतान पर 4 राइडर बेनिफिट ऑफर करता है. हालांकि, एक पॉलिसी
के तहत अधिकतम तीन राइडर्स का लाभ उठाया जा सकता है.