जानिए कौन होता है म्यूच्युअल फंड डीस्ट्रीब्यूटर, इसके क्या हैं फायदे

अगर आप एक Mutual Fund Agent बनते है तो पूरी लगन और मेहनत से लोगो को सही म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करने में उनकी मदद करते है.

Uranium Corporation of India Recruitment for Apprentice Posts, 29th October is the last date

यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 61 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. अगर आप कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्‍छा मौका है

यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 61 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. अगर आप कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्‍छा मौका है

भारत में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश बहुत तेजी से लोगो के बीच लोकप्रिय हो रहा है, ऐसे में अगर आप एक म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट (Mutual Fund Agent) बनते है तो पूरी लगन और मेहनत से लोगो को सही म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करने में उनकी मदद करते है तो आइये जानते है एक म्यूच्यूअल फण्ड एडवाइजर (Mutual Fund Agent) बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और इसके लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है .

SEBI -सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने 1 जून 2010 के बाद यह अनिवार्य कर दिया है कि जिस व्यक्ति या संस्था ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्यूरिटीज मार्केट्स (NISM) से जरुरी परीक्षा पास कर सर्टिफिकेट हासिल कर लिया हो वही व्यक्ति म्यूच्यूअल फण्ड एडवाइजर बन सकता है या म्यूच्यूअल फण्ड बेच सकता है . यह नियम सभी म्यूच्यूअल फण्ड वितरकों और एजेंटों पर लागू होता है .

MUTUAL FUND AGENT बनने के लिए आपको निम्नलिखित तीन स्टेप को पार करना होगा

प्रथम स्टेप : NISM रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता 

इस एग्जाम के लिए आपको NSIM की वेबसाइट पर जाकर NISM V-A certification exam के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है,

रजिस्ट्रेशन के निम्नलिखित पात्रता होना अनिवार्य है 

इस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन के लिए पढाई के लिए कोइ न्यूनतम योग्यता का बंधन तो नहीं है, यानि अगर आप सिर्फ 10 वी पढाई किये है तो भी आप आसानी से NSIM EXAM के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है

इसके आलावा मुख्य डॉक्यूमेंट के रूप में आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.
NISM V-A CERTIFICATION EXAM के रजिस्ट्रेशन की फीस लगभग 1500 रूपये जमा करना होता है .
रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद EXAM की आवश्यक जानकारी आपको EMAIL के जरिये सूचित कर दी जाती है .
NISM V-A CERTIFICATION EXAM पास करने के बाद NISM से आपको सर्टिफिकेट ईमेल द्वारा इशू किया जाता है.

दूसरा स्टेप : ARN NUMBER प्राप्त करना

ARN(AMFI REGISTRATION NUMBER) यानि एजेंट कोड .
AMFI का फुल फॉर्म होता है ASSOCIATION OF MUTUAL FUNDS INDIA.
ARN फॉर्म आपको CAMS की वेबसाइट पर मिल जायेगा उसे भरकर CAMS office में जमा कर दें .
ARN नंबर के साथ आपको एक EUIN यानी Employees Unique Identification Number भी प्राप्त हो जाता है,
जब आपको ARN नंबर मिल जाता है तो समझिये आप म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बन गए हैं . लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड बेचने के लिए अब आपको एक और स्टेप पूरा करना होगा .

तीसरा स्टेप : म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियों के पैनल में जुड़ना

जैसा कि आप जानते है अलग अलग बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड हाउसेस और उनके अलग अलग बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बाजार में उपलब्ध है, अब ऐसे में आप जो भी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बेचना चाहते है, तो आपको उस म्यूच्यूअल फण्ड के फण्ड हाउस के साथ बात करनी होगी,

म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के साथ आपको एक कॉन्ट्रैक्ट या अग्रीमेंट करना होगा, और उस अग्रीमेंट या कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ही आपको उस फण्ड हाउस द्वारा आपके द्वारा बेचे गए म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम पर कमीशन और अन्य लाभ मिलेगा,

म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको उस फण्ड हाउस का Empanelment फॉर्म भरना होता है .

म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनने के फायदे

आपके पास एक अतिरिक्त इनकम का विकल्प होता है,
आप कमीशन के रूप में पैसिव इनकम कमा सकते है,
आप म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट के तौर पर अकेले फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते है,
आप जितना बेहतर और जितना अधिक काम करते है, उतना अधिक आपको लाभ मिलने की उम्मीद होती है

Published - July 9, 2021, 03:44 IST