RD Investment: जानिए कहां और किस स्कीम में मिल रहा है 7.5% का शानदार इंटरेस्ट रेट

RD Investment: रेकरिंग डिपॉजिट फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही होता है. इसमें SIP की तरह हर महीने निवेश करना होता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 27, 2021, 05:25 IST
Know where and in which scheme you are getting a great interest rate of 7.5%

ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच साल से कम के रेकरिंग डिपॉजिट पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं.

ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच साल से कम के रेकरिंग डिपॉजिट पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं.

RD (Recurring deposit) लोगों के लिए सबसे सुरक्षित और लोकप्रिय निवेश साधनों में से एक है. आप RD के तहत आवधिक मासिक जमा कर सकते हैं. जिस पर बैंक आपको बिना किसी जोखिम के ब्याज भी देता है. आकस्मिक होने वाले खर्चों को मैनेज करने में RD काफी उपयोगी साबित होता है. अगर आप रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposits- RD) निवेशक हैं तो स्मॉल फाइनेंस बैंक्स आपको अच्छा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा, इनकी टर्म्स एंड कंडीशंस भी काफी कस्टमर फ्रेंडली हैं. स्मॉल फाइनेंस बैंक कम से कम छह महीने और अधिकतम 10 साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट का विकल्प देते हैं.

डिपॉजिटर कम से कम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कई बैंकों ने उस बैंक में सेविंग अकाउंट का होना जरूरी बनाया है. रेकरिंग डिपॉजिट फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही होता है. इसमें SIP की तरह हर महीने निवेश करना होता है. इंट्रेस्ट रेट कितना मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसका टेन्योर कितना है. टेन्योर जितना ज्यादा होगा, इंट्रेस्ट रेट उतना ही ज्यादा होगा.

कौन बैंक कितना ऑफर कर रहा है

मौजूदा समय में स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.25% से 7.5% तक का रिटर्न एफडी पर दे रहे हैं. AU Small Finance बैंक की वेबसाइट के अनुसार 25 महीनों से 36 महीनों और 61 महीनों से 120 महीनों तक के RD पर 6.25% का रिटर्न मिल रहा है. वहीं, North East Small Finance बैंक 2 साल के RD पर 7.5% तक का रिटर्न दे रहा है. जबकि Utkarsh Small Finance बैंक में 24 महीने से 36 महीने तक RD पर 7% रिटर्न मिल रहा है. ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.5% से 6.75% तक रिटर्न RD पर दे रहे हैं. इनमें सूर्योदय, जना, शिवालिक, फिनकेयर जैसे स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.

Post Office RD ब्याज दर

इंडिया पोस्ट समेत देश के सभी बैंक रेकरिंग डिपॉजिट की सुविधा देते हैं. इनके इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो India Post, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक 5.4 फीसदी से 5.8 फीसदी के बीच इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं. वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.25 फीसदी से 7.50 फीसदी तक इंट्रेस्ट रेट ऑफर करता है.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच साल से कम के रेकरिंग डिपॉजिट पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं. हालांकि, Equitas Small Finance Bank सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट रेट 90 महीने से ज्यादा के रेकरिंग डिपॉजिट पर देता है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक RD

सूर्योदय बैंक (Suryoday Small Finance Bank) के RD का इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक है. जहां आम ग्राहकों को 7.00 फीसदी का ब्याज मिलता है वहीं सीनियर सिटिजंस को 7.30 फीसदी का रिटर्न RD पर मिलता है. सीनियर सिटिजंस को RD पर 4.75 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. बैंक का हाइएस्ट इंटरेस्ट रेट 5 साल के डिपॉजिट पर मिलता है.

Published - September 27, 2021, 05:25 IST