ICICI Prudential Consumption ETF NFO: भारत की दूसरी सबसे बडी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ICICI प्रूडेंशल म्यूचुअल फंड ने ओपन-एंडेड इंडेक्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड लॉन्च किया हैं, जो Nifty India Consumption Index को ट्रैक करेगा. 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो रहे ICICI प्रूडेंशियल कंजम्पशन ETF निवेशक को घरेलू खपत का प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो के लिए एक्सपोजर प्रदान करेगा. कंपनी के अनुसार, भारत की जनसंख्या हर गुजरते साल के साथ लगातार बढ़ रही है, जिससे हर घर में खपत के स्तर में वृद्धि होगी, इस प्रकार खपत क्षेत्र में सुधार और वृद्धि होगी.
– NFO अवधिः 18 अक्टूबर – 25 अक्टूबर, 2021
– स्कीम का प्रकारः निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स पर नज़र रखने वाला एक ओपन-एंडेड इंडेक्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड.
– न्यूनतम निवेशः पहला निवेश 1,000 रूपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में.
– उपलब्ध प्लान / विकल्पः वर्तमान में, इस स्कीम के अंतर्गत कोई प्लान्/ऑप्शन्स नहीं है.
– फंड मैनेजर्सः कयज़ाद एग्लीम और निशित पटेल
– बेंचमार्कः Nifty India Consumption TRI
ICICI प्रूडेंशियल AMC के हेड-प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड स्ट्रैटेजी, चिंतन हरिया ने कहा, “इस पेशकश के माध्यम से, निवेशक को 30 लार्ज और मिड-कैप कंपनियों में निवेश का मौका मिलता है जो दैनिक आधार पर उपयोग की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं में लगी हुई हैं. भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के साथ, घरेलू और औद्योगिक उपभोग क्षेत्रों में विकास की बहुत बड़ी संभावना है. एक निवेशक इस पेशकश को अपने इक्विटी आवंटन के हिस्से के रूप में मान सकता है.”
कंपनी ने कहा कि, रिटर्न क्षमता के मामले में, निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) ने 2020 तक निफ्टी 50 TRI को आठ में से चार बार आउटपरफॉर्म किया है.
खपत (Consumption) थीम पर दांव लगाते हुए, जुलाई में SBI म्यूचुअल फंड ने SBI ETF Consumption लॉन्च किया था, जबकि Axis म्यूचुअल फंड ने सितंबर में Axis Consumption ETF लॉन्च किया था. ये दोनों फंड Nifty India Consumption Index पर आधारित हैं.
खपत थीम के आधार पर सबसे शुरुआती ETFs में से एक है निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, जो 2014 में लॉन्च की गई थी. 26 करोड़ रूपये की संपत्ति वाले इस फंड ने 1 साल में 51.47%, तीन साल में 19.07%, पांच साल में 15.25% और सात साल में 14.35% का रिटर्न दिया हैं.
यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जो दीर्घकालिक धन सृजन की तलाश में हैं. एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जिसका लक्ष्य ट्रैकिंग एरर के अधीन निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स द्वारा प्रदान किए गए रिटर्न के अनुरूप रिटर्न प्रदान करना है.