माता पिता के लिए बेटी की शादी की चिंता करना स्वाभाविक है. क्योंकि, शादी पर होने वाले खर्चे बहुत सताते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम की कन्यादान पॉलिसी (Kanyadan Policy) आपकी टेंशन दूर कर सकती है. पॉलिसी के 25 साल पूरे होने के बाद 27 लाख रुपए प्रदान किये जाएंगे.
25 साल के लिए मिलेगा प्लान
प्लान 25 साल के लिए मिलेगा. पॉलिसी लेने के लिए बीमाधारक को कम से कम 30 साल का होने की जरूरत है और बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए. कन्यादान पॉलिसी (Kanyadan Policy) स्कीम आपकी और आपकी बेटी की अलग अलग आयु के हिसाब से भी मिल सकती है. बेटी की आयु के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घटा दी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति कम या ज़्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है तो वह इस पॉलिसी प्लान में शामिल हो सकता है.
ग्रेस पीरियड: पॉलिसी के अंतर्गत 30 दिन का ग्रेस पीरियड वार्षिक, त्रैमासिक भुगतान की स्थिति में प्रदान किया जाता है. मासिक भुगतान की स्थिति में 15 दिन का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है. ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसी धारक से कोई भी लेट फीस की वसूली नहीं की जाती है. यदि पॉलिसी धारक ग्रेस पीरियड की एक्सपायरी डेट से पहले प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है तो उसकी पॉलिसी टर्मिनेट कर दी जाएगी.
सरेंडर वैल्यू: पॉलिसी धारक को 3 वर्षों के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी सरेंडर करने की अनुमति प्रदान की जाती है.
सेक्शन 80C में प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है
योजना के अंतर्गत आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C में प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है. यह छूट अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक की प्राप्त की जा सकती हैं. इसी के साथ सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत मैच्योरिटी या मृत्यु क्लेम की राशि पर भी छूट प्रदान की जाती है.
22 साल ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए. यह पॉलिसी 13 से 25 वर्ष की अवधि के लिए मिलती है. जिसके अंतर्गत आपको केवल 22 साल ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. आपकी बेटी की उम्र के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे
LIC Kanyadan पॉलिसी के अंतर्गत आवेदक अपनी आय के हिसाब से प्रीमियम की राशि घटा या बढ़ा सकता है. जरूरी नहीं है कि आवेदक प्रतिदिन 121 रुपये ही जमा करें. इससे ज्यादा भी
जमा कर सकता है. योजना में आपको रोजाना 121 रुपये निवेश करने होंगे यानि हर माह करीब 3600 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. रोजाना 121 रुपये निवेश करके आपको इस पॉलिसी से 25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे. अधिक जानकारी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.
ये भी जानें
– यह पॉलिसी परिपक्वता तिथि के 3 साल पहले तक की अवधि के लिए लाइफ रिस्क कवर प्रदान करेगी.
– इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी.
– एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत अगर पिता की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा.
– यदि एक्सीडेंट के कारण लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10,00000 रुपए प्रदान किए जाएंगे.
– यदि लाभार्थी की मृत्यु प्राकृतिक कारण की वजह से होती है तो इस स्थिति में 5,00000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
– परिपक्वता तिथि तक प्रति वर्ष 50,000 का प्रीमियम भरा जाएगा.
– एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का लाभ भारत से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक भी उठा सकते हैं.