नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी JM Financial Products का सिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) आज से खुल रहा है. यह इसका पहला ट्रांच है. यह कंपनी JM Financial Group की NBFC यूनिट है. NCD का कूपन रेट 8.30 फीसदी प्रतिवर्ष है. कंपनी NCD के चार सीरीज पेश करेगी, जिनकी अवधि 39 से 100 महीनों की होगी. इनमें फिक्स्ड और फ्लोटिंग दरों पर कूपन रेट तय किए जाएंगे. ब्याज को सालाना या फिर मासिक आधार पर लेने का विकल्प होगा. मौजूदा ट्रांच 14 अक्टूबर को बंद हो जाएगा.
NCD, ऐसे डिबेंचर को कहा जाता है कि जिन्हें मैच्योर होने के समय शेयर में तब्दील नहीं किया जा सकता. सिक्योर्ड NCD को अनसिक्योर्ड NCD से बेहतर माना जाता है, किंतु सिक्योर्ड NCD पर कम ब्याज मिलता है.
JM Financial Products के एमडी विशाल कमपानी ने बताया, हमारी कंपनी ने सभी कारोबारी यूनिट्स को मजबूत किया है. हम जोखिम को ध्यान में रखते हुए ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं. हमारे पास विभिन्न तरह के प्रोडक्ट हैं. इस पब्लिक इश्यू से हमारे निवेशकों में विविधता आएगी. NCD की फेस वैल्यू 1,000 हजार रुपये है और इसका साइज 100 करोड़ रुपये का है. साथ ही इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी जुड़ा हुआ है.
कंपनी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, ट्रांच 1 में चार सीरीज हैं. सीरीज-1 की अवधि 39 महीनों की है और इस पर फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट का विकल्प है. यह रेट 3 महीनों के टी-बिल रेट के आधार पर तय किया गया है, साथ ही इस पर 3.15 फीसदी का स्प्रेड जोड़ गया है. टी-बिल रेट के अनुसार कूपन भी बदल सकता है.
सीरीज-2, 3, 4 में फिक्स्ड रेट दिया जाएगा. जिनकी अवधि 60 महीना (वार्षिक), 60 महीना (मासिक) और 100 महीना (वार्षिक) होगी. इन पर 8.19 से 8.30 फीसदी का सालाना यील्ड मिलेगा.
ICRA ने इस इश्यू को AA/ Stable की रेटिंग दी है और CRISIL ने AA/ Stable की रेटिंग दी है. वहीं यह NCD, BSE पर लिस्ट होंगे.
इस पर प्राप्त ब्याज आमदनी को “Income from Other Sources” माना जाएगा और टैक्स के योग्य होगा. यदि इसे खरीदारी के एक साल के भीतर बेच दिया जाता है तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा. इसके बाद बेचने पर 20 फीसदी का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा.
जो निवेशक अधिक जोखिम लेना पसंद करते हैं, वे इस पर निवेश कर सकते हैं.