Investment Tips: पहली नौकरी से मिलने वाली पहली सैलरी के अनुभवों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. इस भावना की तुलना से किसी से नहीं की जा सकती है. लेकिन सवाल है कि हमें अपनी पहली सैलरी से क्या करना चाहिए? क्या हमें वो लग्जरी में बितानी चाहिए? क्या हमें उन पैसों से बचत करनी चाहिए. या हम अपनी पहली सैलरी के पैसों से निवेश की शुरुआत करनी चाहिए. किसी नौसीखिया के लिए इनवेस्टमेंट शब्द काफी विस्तृत शब्द हो सकता है, यह तय करना काफी भ्रमित करने वाला हो सकता है कि कौन सा इनवेस्टमेंट विकल्प सबसे अच्छा है. इस आर्टिकल में, हम कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में जानेंगे जिन पर आप अपनी पहली सैलरी आने के बाद विचार कर सकते हैं.
पहली सैलरी आने के बाद निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में एक सिस्टैमेटिक (SIP) शुरू करना. आपकी कमाई, रिस्क लेने की क्षमता का लेवल, उम्र समूह, फाइनेंशियल टारगेट आदि के आधार पर चुनने के लिए बहुत सारे फंड हाउस और कई प्रकार की योजनाएं हैं.
इन बातों पर ध्यान रखने के बाद, टॉप फंड हाउस से मिलने वाली कुछ बेहतरीन पॉलिसी पर रिसर्च करें. आप एक एसआईपी में कम से कम रुपयों में निवेश शुरू कर सकते हैं.
500, और जब भी आपकी कमाई बढ़ेगी इसे बढ़ा सकते हैं. साथ ही, बहुत सी स्कीम्स वेल्थ क्रिएशन के अलावा टैक्स सेविंग बेनिफिट्स भी देती हैं. अपने फंड को बैंक खातों में इन-एक्टिव रखने के बजाय SIP शुरू करने की सलाह दी जाती है.
यह सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है, जिसे कोई भी चुन सकता है. यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो बिना रिस्क लिए निवेश करना चाहते हैं.
पहले, FD ने अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में अच्छी ब्याज दरों की पेशकश की थी हालांकि, समय बदल गया है। और वर्तमान में ब्याज दरें पहले जितनी आकर्षक नहीं रही हैं. जो आज 5-6.75% के बीच है.
हालांकि, यह अभी भी एक अच्छा विकल्प है, शुरुआत करने के लिए, और अपनी बचत के एक हिस्से को यहां डाल दें, अगर आपको कम जोखिम उठाने की क्षमता है।
यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है. जो कुछ अन्य सुरक्षित निवेश विकल्पों के उलट आकर्षक ब्याज दर भी प्रदान करती है.
इसके अलावा, यह टैक्स छूट में फायदा देती है क्योंकि आपके द्वारा एक साल में जमा किए गए अमाउंट का क्लेम धारा 80सी (1.5 लाख रुपए की सीमा तक) के तहत किया जा सकता है.
इनवेस्टमेंट की यह न्यूनतम राशि 500 रुपए है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए है. एक वर्ष में निवेश की गई 1.5 लाख रुपए से अधिक की कोई भी राशि ब्याज कमाई के लिए योग्य नहीं मानी जाएगी. यह एक और सुरक्षित निवेश विकल्प है और विचार करने योग्य है.
जब आप युवा होते हैं, तो पहली चीज जिसमें आपको निवेश करना चाहिए, वह होता है हेल्थ इंश्योरेंस या लाइफ इंश्योरेंस.
आपको ऐसी योजना का चयन करना चाहिए जो आपको किसी भी हेल्थ इमरजेंसी और इसमें शामिल लागत से बचाए. इंश्योरेंस में जल्दी निवेश करने का फायदा यह है कि आपको कम प्रीमियम पर अच्छा कवर मिल सकता है.
कई युवा इस निवेश विकल्प को छोड़ देते हैं, यह सोचकर कि उम्र के हिसाब से जरूरी नहीं है। हालांकि, इन दिनों हर किसी का सामना करने वाले स्ट्रेस के स्तर को देखते हुए, बीमा की अत्यधिक अनुशंसा की जाती है.
इमरजेंसी फंड के बारे में कभी नहीं सोचा जाता है, चाहे वह आपकी पहली नौकरी हो या कुछ सालों के बाद की। हालिया महामारी इस बात का सटीक उदाहरण है कि किसी अप्रत्याशित संकट से निपटने के लिए हर किसी के पास इमरजेंसी फंड क्यों जरूरी है?
महामारी ने नौकरियों के नुकसान, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे, अप्रत्याशित खर्च आदि के मामले में जबरदस्त संकट पैदा कर दिया है। इसने हमें यह सुनिश्चित करना सिखाया है कि ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास इमरजेंसी फंड होना चाहिए, जो आपकी बचत का हिस्सा होता है.
यह सलाह दी जाती है कि एक इमरजेंसी फंड के रूप में आपकी आय के कम से कम 6 महीने के बराबर राशि हो और आप समय के साथ इस फंड को बढ़ाते रह सकते हैं.
यह एक जोखिम भरा कदम लग सकता है, आप निश्चित रूप से बाजार के हालातों का स्टडी करके इसकी शुरूआत कर सकते हैं और छोटे निवेशों से शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि जब दांव ऊंचा होता है तो रिटर्न काफी अधिक होता है.
यदि आप जोखिम लेने से बचते हैं, तो आप लॉन्ग टर्म नजरिए को ध्यान में रखते हुए कुछ टॉप कंपनियों में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि ये आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है.
हालांकि, अप्रत्याशित घटनाओं के समय, जब बाजार में गिरावट होती है या शेयरों में मामूली गिरावट आती है, तो किसी को घबराना नहीं चाहिए और धैर्य रखना चाहिए. यह सलाह दी जाती है कि केवल एक छोटे से हिस्से को अच्छे शेयरों में निवेश करें जो दुर्घटना के बाद भी मदद करेंगे।
संक्षेप में कहें तो, एक बार जब आप अपनी पहली नौकरी और अपनी पहली सैलरी हासिल कर लेते हैं, तो बजट बनाने की शुरुआत करें.
अपनी कमाई और खर्च की डिटेल्स बनाएं और आपके पास जो बचत है उसकी समझ हासिल करें. एक बार जब यह चरण पूरा हो जाता है, तो आप एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से संपर्क कर सकते हैं, जो आपके रिस्क उठाने की क्षमता का विश्लेषण करेगा. आपके लिए इनवेस्ट के ऑप्शन की सिफारिश करने से पहले अलग अलग कारणों पर गौर करेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।