Investment Strategy: हर तरफ वैक्सीन की चर्चा हो रही है. हमें वैक्सीन की अहमियत भी समझ में आ रही है. निवेश को बचत की वैक्सीन समझिए जो आपको भविष्य के लिए तैयार करती है. आप जितना भी कमा लें और जितना भी बचा लें महंगाई के सामने आपकी बचत हमेशा छोटी रह जाती है . तो महंगाई को मात देने के लिए और बेहतर रिटर्न पाने के लिए अपने बचत को निवेश रूपी वैक्सीन देना जरूरी है. मनी मंत्रा (Money Mantra) के फाउंडर विरल भट्ट कहते हैं कि जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे भविष्य के लिए उतनी बेहतर प्लानिंग कर पाएंगे.
उम्र के हिसाब से निवेश की प्लानिंग बदलती रहनी चाहिए. अगर आप 20 साल के हैं तो आपको कोरोना की वैक्सीन सबसे आखिरी फेज में मिल रही है और 45 साल से ऊपर की उम्र वालों के प्राथमिकता दी गई. क्योंकि इस वर्ग के लोगों को खतरा सबसे ज्यादा है. ठीक वैसे ही अगर आप देर से प्लानिंग शुरू करेंगे तो आपकी प्लानिंग बिगड़ने का खतरा ज्यादा रहता है. ठीक ऐसे ही उम्र के अलग-अलग पड़ाव में निवेश का प्लान (Investment Strategy) भी अलग होना चाहिए.
उम्र के हर स्टेज के लिए प्लान अलग हो सकता है. 20-30 साल की उम्र में सैलरी कम रहती है और खर्च के मामले में आप दिल खोलकर खर्च करते हैं. लेकिन निवेश शुरू करने के लिए ये सही समय होता है . बाइक या महंगे मोबाइल फोन जैसे शॉर्ट टर्म गोल्स को हासिल करने के लिए निवेश करें. वहीं रिटायरमेंट जैसे लॉन्ग टर्म गोल के लिए अलग निवेश की जरूरत है. छोटे समय के लक्ष्य के लिए शॉर्ट ड्यूरेशन और हाइब्रिड फंड में निवेश करें. आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल फ्लोटिंग इंट्रस्ट फंड (ICICI Prudential Floating Interest Fund), आदित्य बिड़ला सनलाइफ लो ड्यूरेशन फंड (Aditya Birla Sun Life Low Duration Fund) और कैनरा रोबेको कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड (Canara Robeco Conservative Hybrid Fund ) जैसे विकल्प मौजूद हैं.
Investment Strategy: 40 की उम्र में कमाई बढ़ जाती है और आप छोटे खर्चों की जगह बड़े खर्चों को प्लान करना चाहते हैं. बुढ़ापे के लिए बचत, बच्चों की पढ़ाई जैसे लक्ष्य पूरे करने होते हैं. इस पड़ाव में आप इक्विटी में निवेश कर सकते हैं और कुछ हिस्सा डेट में भी रखें. सारा पैसा एक जगह न लगाएं. 50-60 फीसदी निवेश इक्विटी फंड में डालें, 30-40 फीसदी डेट या बैलेंस्ड फंड में निवेश करें.
निवेश से जुड़ी इन 4 बातों का हमेशा ख्याल रखें –
1. निवेश का लक्ष्य तय करें और लक्ष्य के हिसाब से निवेश करें
2. आप अपने निवेश को कितना समय देंगे, इसका ख्याल रखें
3. समय-समय पर निवेश की समीक्षा करते रहें
4. रिटर्न को महंगाई से आगे रखने के लिए निवेश करें
Money Mantra के फाउंडर विरल भट्ट से पूरी बातचीत इस वीडियो में –