अपने बच्‍चे के लिए निवेश की कर रहे हैं प्‍लानिंग तो इन 9 बातों का रखें ध्‍यान

फिक्स्ड डिपॉजिट को काफी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. भले ही इसमें रिटर्न कम होता है, निश्चितता की मात्रा अधिक होती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 9, 2021, 10:00 IST
Investment tips, Share market tips, Stock market tips, best fund manager, multibagger stocks, Kotak

मार्केट में जरूरतों के लिहाज से अलग-अलग प्रकार म्यूचुअल फंड उत्पाद मौजूद हैं. बच्चे के जन्म के साथ ही उसके 18 या 20 वर्ष की उम्र होने तक निवेश किया जा सकता है

मार्केट में जरूरतों के लिहाज से अलग-अलग प्रकार म्यूचुअल फंड उत्पाद मौजूद हैं. बच्चे के जन्म के साथ ही उसके 18 या 20 वर्ष की उम्र होने तक निवेश किया जा सकता है

यदि आपके परिवार में बच्चे का जन्म हुआ है तो बेहतर होगा कि आप अभी से उसके भविष्य के लिए निवेश (Investment) करना शुरू कर दें. जितनी जल्दी आप उसके लिए निवेश (Investment) करेंगे, उतना ही अधिक फंड तैयार कर पाएंगे. Money9 आपको निवेश के 9 विकल्प के बारे में बता रहा है.

फिक्स्ड डिपॉजिट

फिक्स्ड डिपॉजिट को काफी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. भले ही इसमें रिटर्न कम होता है, निश्चितता की मात्रा अधिक होती है. अभी, एफडी पर 6 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल रहा है. कुछ बैंक 7.5 फीसदी तक का भी ब्याज दे रहे हैं.

रिकरिंग डिपॉजिट

यदि आप बच्चे के भविष्य के लिए कम जोखिम वाला निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट के बारे में सोच सकते हैं. इसमें 4.5 से 6.5 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. उदाहरण के लिए यदि हजार रुपए प्रति माह 10 सालों तक जमा किया जाए तो 2 लाख रुपए का फंड प्राप्त होगा.

म्यूचुअल फंड SIP

म्यूचुअल फंड पर अपेक्षाकृत अधिक रिटर्न प्राप्त होता है. आप 500 रुपए महीने के हिसाब से निवेश प्रारंभ कर सकते हैं. मार्केट में जरूरतों के लिहाज से अलग-अलग प्रकार म्यूचुअल फंड उत्पाद मौजूद हैं. बच्चे के जन्म के साथ ही उसके 18 या 20 वर्ष की उम्र होने तक निवेश किया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना

यह सरकार की योजना है, जिसे लड़कियों के लिए बचत करने के लिए प्रारंभ किया गया है. बच्ची के 10 वर्ष के होने पहले तक इस खाते को खोला जा सकता है. इसमें 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है. आप साल में 1 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं. जिस दिन से खाता खोला गया है, उससे 21 साल के बाद यह परिपक्व होता है.

PPF

यदि आप लंबी अवधि तक सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो मानइन पीपीएफ खाता खोल सकते हैं. इसकी लॉक-इन अवधि 15 वर्ष की होती है. इसमें साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है तथा इस पर 7.1 फीसदी का ब्याज प्राप्त होता है.

ULIP

यूलिप में आपको बीमा कवर और बचत प्राप्त होती है. इनमें इक्विटी फंड, मनी मार्केट फंड, हाइब्रिड फंड, डेट फंड वगैरह शामिल होते हैं. चूंकि, यूलिप मार्केट से लिंक होता है इसलिए इसमें रिटर्न थोड़ा जोखिम वाला होता है. लंबी अवधि में यह अच्छा रिटर्न देता है.

NSC

बच्चे के भविष्य के लिए निवेश विकल्प में NSC यानि राष्ट्रीय बचत पत्र भी एक अच्छा विकल्प है. इसे 5 वर्ष के लिए खरीदा जाता है. इस पर अभी 6.8 फीसदी का ब्याज प्राप्त हो रहा है. आप न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए का पत्र खरीद सकते हैं.

टर्म इंश्योरेंस

टर्म इंश्योरेंस में आपके साथ कोई अनहोनी होती है तो आश्रित हो लाभ प्राप्त होता है. इसमें नाबालिग बच्चे को भी नॉमिनी बनाया जा सकता है. आम तौर पर इसमें 2 करोड़ रुपए तक का कवर हासिल किया जा सकता है. जिसपर 22 से 26 हजार रुपए का सालाना प्रीमियम आता है.

इनडोवमेंट पॉलिसी

यह एक तरह की जीवन बीमा योजना होती है. इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ बचत भी प्राप्त होता है. यदि पॉलिसीधारक मैच्योरिटी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे एक निश्चित जमा राशि प्राप्त होती है. साथ ही इसमें समय-समय पर भुगतान भी प्राप्त होता है.

Published - September 9, 2021, 10:00 IST