Investment: निवेश शुरू करने के लिए कोई भी रकम छोटी या बड़ी नहीं होती. हर महीने केवल 500 रुपये ही बच रहे हैं तो उसे भी इनवेस्ट कीजिए. बड़ी रकम जमा करने के इंतजार में निवेश नहीं शुरू करना सबसे बड़ी गलती है.
White Oak Capital Management के CEO आशीष पी सोमैय्या कहते हैं कि इनवेस्टमेंट की शुरुआती रकम से ज्यादा अहम ये है कि आप कितनी जल्दी निवेश की शुरुआत कर रहे हैं.
इनवेस्टमेंट T20 मैच है जिसमें अगर आप शुरुआती ओवर से ही रन बनाएंगे तो फायदे में रहेंगें. अगर आपने अभी-अभी नौकरी शुरू की है और हर महीने बचत कम कर पा रहे हैं तो भी इस बचत को इनवेस्ट करने में ही समझदारी है.
फर्स्ट टाइम इन्वेस्टर कहां करें निवेश?
बैंक डिपॉजिट से लेकर स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज को टक्कर देना है तो आशीष मानते हैं कि इक्विटी म्यूचुअल फंड से बेहतर कुछ नहीं है.
लंबे समय में इक्विटी MF ने 8- 10 फीसदी रिटर्न दिया है और कई बार इससे ज्यादा भी. लेकिन, इक्विटी MF का मतलब हुआ कि पैसा शेयर बाजार में लगेगा और ऐसे में क्या शेयर बाजार की उठापटक में मेरे निवेश के साथ रिस्क फैक्टर भी जुड़ जाएगा?
White Oak Capital Management के CEO आशीष पी सोमैय्या ने इसे बॉलीवुड के अंदाज मे समझाया कि “वक्त हर जख्म भर देता है” यानी मार्केट के ऊपर-नीचे जाने पर नुकसान से बचेंगे अगर आप लंबे वक्त के लिए निवेश करेंगे. इक्विटी म्यूचुअल फंड रिटर्न के मामले में लंबे समय में मार्केट के शॉर्ट-टर्म साइकिल को मात देते हैं.
SIP से होगी कितनी कमाई?
निवेश शुरू करने के लिए 500 रुपये भी काफी हैं, लेकिन आप जैसे ही 500 रुपये को 5000 रुपये के निवेश में बदलेंगे तो रिटर्न भी वैसा ही कमाएंगे.
SIP | 500 रुपये/माह | 5000रुपये/माह |
अवधि | 20 साल | 20 साल |
रिटर्न | 10% | 10% |
आप जमा करेंगे | 1.20 लाख रुपये | 12 लाख रुपये |
आपको मिलेंगे | 3.80 लाख रुपये | 37 लाख रुपये |
हर महीने पैसे बचाने के लिए आशीष सोमैय्या सलाह देते हैं कि सैलरी आते ही पहले वो हिस्सा निकाल लीजिए जिसे निवेश करना है और फिर बाकी खर्च कीजिए.
पहले निवेश फिर खर्च की नीति अपनाइए ना कि पहले खर्च और फिर निवेश. इसलिए महीने के पहले हफ्ते ही SIP की रूटीन बांधना अच्छी आदत होगी.
White Oak Capital Management के CEO आशीष पी सोमैय्या से ये पूरी बातचीत आप देख सकते हैं इस वीडियो में.