सभी पैरेंटस अपने बच्चों को अच्छा और सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही इसके लिए निवेश (Invest) करते है. आप बच्चों को बेहतर भविष्य तभी दे पाएंगे जब आपका इंवेस्टमेंट प्लान सॉलिड होगा. अगर बच्चों को आने वाले कल के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है तो आप आज से ही निवेश (Invest) करना शुरू कर दें. हम आपको आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कुछ स्मार्ट इंवेस्टमेंट टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा ले सकते है.
सर्टिफाइड फाइनेंशियल एनालिस्ट पंकज भावसार बताते है कि, “अगर कम उम्र में आप स्मार्ट इंवेस्टमेंट शुरु करेंगे तो ज्यादा फायदा होगा. इसके लिए जरूरी नहीं है कि बच्चे का जन्म हो उसके बाद ही आप निवेश (Invest) करें, बल्कि आप पहले से ही निवेश शुरु कर सकते हैं. आपको निवेश के विकल्प पसंद करने से पहले अपनी रिस्क-कैपेसिटी, इनकम और उम्र को ध्यान में लेना चाहिए.” इसके लिए पंकज कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप स्मार्ट इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं.
इक्विटी में निवेश करके आप FD या RD के मुकाबले ज्यादा तेजी से पर्याप्त संपत्ति इकट्ठा कर सकते है. बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए इक्विटी में निवेश अच्छा विकल्प हैं. इक्विटी निवेश में जोखिम है, वहीं रिटर्न भी ज्यादा है. आप सीधे निवेश से डरते है तो SIP बेहतर विकल्प है. बाद में आप कम जोखिम वाले फंड्स (डिपोजिट्स या बॉन्ड्स) में निवेश कर सकते है, जिसके कारण लिक्विडिटी का फायदा मिलेगा.
आप अतिरिक्त कैश को PPF में निवेश कर सकते है, जिससे सालाना 7.10% रिटर्न भी मिलेगा. माता-पिता बच्चों को गिफ्ट देने के लिए PPF में निवेश कर सकते हैं. क्योंकि इसका लोक-इन पीरियड 15 साल का होता है. कई पैरेंट्स बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए इसमें निवेश करते है.
अगर आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है तो उसके लिए ये अच्छा सेविंग विकल्प है. बेटी की उम्र 10 साल से कम हो तब आप इसमें निवेश कर सकते है. इसमें आपको सालाना 7.6% इंटरेस्ट रेट मिलता है. आप साल में रू.1.5 लाख तक निवेश कर सकते है. सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ भी मिलेगा. बेटी की उम्र 18 साल से ऊपर हो जाए तब कुछ अमाउंट निकाल सकते है.
बच्चों के लिए निवेश करना जरूरी है, वहीं आपको इंश्योरेंस भी नहीं भूलना चाहिए. किसी कारण आपकी मृत्यु हो जाए तो बाद बच्चों का एजुकेशन बिना रूके चलता रहे उसके लिए टर्म प्लान लेना जरूरी है. ऐसे प्लान से नोमिनी को सम अश्योर्ड फंड मिलता है.
हेल्थकेर कोस्ट बहुत ही तेजी से बढ रही है. इसलिए आपको ऐसा हेल्थ इंश्योरंस लेना चाहिए, जिसमें आपके बच्चें भी कवर हो जाए. अगर ऐसा प्लान होगा तो आपकी सेविंग सुरक्षित रहेगी और आप आसानी से हेल्थकेर खर्च से निपट पाएंगे.
बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए आप गोल्ड एक्स्चेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश कर सकते है. इसमें लिक्विडिटी अच्छी होती है. ये एक प्रकार के म्यूच्युअल फंड युनिट जैसा है.