50 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए नोट कर लें ये बातें

Invest For Retirement: जो शुरुआती उम्र में बचत करना शुरू कर देते हैं वे लंबी अवधि में काफी रकम जमा कर पाते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 10, 2021, 12:56 IST
Your retirement life can be a lot of fun if you have already done this planning

रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी करना सही नहीं है. कम उम्र में प्लानिंग से ज्यादा फायदा होता है. 25-35 की उम्र से रिटायरमेंट प्लानिंग की शुरुआत करनी चाहिए.

रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी करना सही नहीं है. कम उम्र में प्लानिंग से ज्यादा फायदा होता है. 25-35 की उम्र से रिटायरमेंट प्लानिंग की शुरुआत करनी चाहिए.

Invest For Retirement: अधिकतर लोग जल्दी रिटायरमेंट चाहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसा कर पाने में सफल हो पाते हैं. असल में जल्दी रिटायरमेंट के लिए विवेकपूर्ण निवेश करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए करिअर के शुरुआत से ही निवेश करना प्रारंभ कर देना चाहिए. यदि आप 20 की उम्र से ही अपने रिटायरमेंट के लिए बचत शुरू कर देते हैं तो आपको ज्यादा आसानी होगी क्योंकि 30 साल के बाद आपकी जिम्मेदारियां बढ़ती जाती हैं. यदि आप 50 की उम्र रिटायरमेंट चाहते हैं तो आपको 10 अतिरिक्त साल निवेश करना होता है.

शुरू से ही बचत करें

वित्तीय सलाहकार निलोत्पल बनर्जी का कहना है, “जो शुरुआती उम्र में बचत करना शुरू कर देते हैं वे लंबी अवधि में काफी रकम जमा कर पाते हैं और 50 की उम्र में रिटायरमेंट के बारे में सोच पाते हैं.”

कोलकाता के सीएफए अरविंद अग्रवाल कहते हैं, “ यदि आप 50 की उम्र रिटायरमेंट चाहते हैं तो आपको 10 अतिरिक्त साल निवेश करना होता है.

केवल एफडी या आरडी के जरिए बड़ा पैसा तैयार नहीं किया जा सकता. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड और शेयरों में भी निवेश करना होगा.”

म्यूचुअल फंड

आपके म्यूचुअल फंड का रिटर्न इंफ्लेशन से अधिक होना चाहिए. आप एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. कोई व्यक्ति 500 रुपए से एसआईपी शुरू कर सकता है.

जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती जाए, इस अमाउंट में बढ़ोतरी की जा सकती है. उदाहरण के लिए, यदि कोई 25 साल की उम्र से एसआईपी पर प्रति महीने 10 हजार रुपए निवेश करता है, तो वह 50 साल की उम्र तक 30 लाख रुपये राशि डालेगा और इस पर 13 फीसदी का सालाना रिटर्न जोड़ें तो इस उम्र में उसे 2.3 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.

थोड़ा जोखिम बढ़ाकर शेयर आधारित फंड पर निवेश किया जाए तो यह राशि 4 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

पीपीएफ

पीपीएफ की शुरुआती लॉक-इन अवधि 15 साल होती है. इस पर 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता है, जो सालाना संयोजित होता रहता है.

जैसे, कोई व्यक्ति 1.1 लाख रुपये हर साल पीपीएफ पर डालता है तो 25 साल बाद उसकी जमा की गई राशि 75.6 लाख रुपये हो जाता है. जबकि इस अवधि में व्यक्ति ने 27.5 लाख रुपये निवेश किए होते हैं. इस पर टैक्स भी नहीं लगता.

एनपीएस

नेशनल पेंशन स्कीम, भी रिटायरमेंट फंड तैयार करने का अच्छा विकल्प है. युवा निवेशक के तौर पर आप अपनी बचत का 75 फीसदी हिस्सा शेयरों पर और बाकी हिस्सा सरकारी बॉन्ड पर निवेश कर सकते हैं.

इसमें आपको 11 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. यदि आप प्रति महीने 6 हजार रुपये 25 साल तक जमा करते हैं, तो यह अंत में 96 लाख रुपये हो जाता है.

अंतिम बात

इन तीनों विकल्पों को एक साथ जोड़कर रिटायरमेंट तैयार किया जाए तो 50 साल की उम्र में 4 करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं. साथ ही 22 हजार रुपये का मासिक पेंशन भी प्राप्त किया जा सकता है.

Published - August 10, 2021, 12:56 IST