How Start-ups Perform in October: त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय स्टार्टअप्स ने फंडिंग की होड़ जारी रखी है. स्टार्टअप्स को फंड देने के लिए निवेशक लाइन लगा रहे हैं. अक्टूबर में विभिन्न स्टार्टअप को 4.1 अरब डॉलर का फंड मिला. महीने के दौरान, आधा दर्जन स्टार्टअप ने यूनिकॉर्न (1 अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन) के प्रतिष्ठित क्लब में जगह बनाई, जिनमें Licious, CoinSwitch Kuber, Rebel Foods, MobiKwik, CarDekho और Acko शामिल हैं. Entrackr की मासिक फंडिंग रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिल रही है.
अक्टूबर में ग्रोथ-स्टेज और लेट-स्टेज के कुल 41 स्टार्टअप को लगभग 3.7 अरब डॉलर का फंड मिला, जो पिछले महीने के 2.9 अरब डॉलर से 27% अधिक है. शीर्ष 10 की सूची में PharmEasy का 35 करोड डॉलर का मेगा-राउंड शामिल है, इसके बाद Byju’s, CoinSwitch Kuber, Acko और CRED – इन सभी ने क्रमशः 29.6 करोड़ डॉलर, 26 करोड़ डॉलर, 25.5 करोड़ डॉलर और 25.1 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया.
इस सूची में Groww का 25.1 करोड़ डॉलर का सीरीज ई राउंड भी शामिल है, जो इसके मूल्यांकन में तीन गुना प्रीमियम पर है, जबकि CarDekho और फिनटेक ऐप Tala ने क्रमशः 25 करोड़ डॉलर और 14.5 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया.
शुरुआती चरण के सौदों में, जिनका अक्टूबर में खुलासा किया गया था, कुल 96 स्टार्टअप ने 36.5 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया. नियोबैंकिंग स्टार्टअप Zolve ने अपने सीरीज़-A राउंड में 4 करोड़ डॉलर के साथ शुरुआती चरण के स्टार्टअप के लिए फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया, इसके बाद ReshaMandi, SaaS Labs, Qapita ने क्रमशः अपने सीरीज़-A राउंड में 3 करोड़ डॉलर, 1.7 करोड़ डॉलर और 1.5 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया.
सितंबर में, शुरुआती चरण के सौदों की संख्या 114 से अधिक थी, और जुटाई गई राशि भी 46.7 करोड़ डॉलर पर काफी अधिक थी.
अक्टूबर में करीब दो दर्जन स्टार्टअप्स ने अपने ट्रांजैक्शन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया. इस सूची में Kissan Pro, Attentive, Phool.co, LeadSquared, Sunfox, mHealth, Karat Farms आदि शामिल हैं.
भारत के सिलिकॉन वैली से जाने जाते बेंगलुरु शहर के स्टार्टअप्स ने अक्टूबर में सबसे अधिक फंड जुटाया क्योंकि अक्टूबर में फंड जुटाने वाले शीर्ष 15 स्टार्टअप्स में से 10 इस शहर से हैं.
कुल मिलाकर, बेंगलुरु के 60 स्टार्टअप ने अक्टूबर में अज्ञात दौर सहित विकास और प्रारंभिक चरण में धन जुटाया है. दिल्ली-एनसीआर 40 स्टार्टअप के साथ दूसरे स्थान पर है, इसके बाद मुंबई ने शहर से 30 स्टार्टअप के साथ योगदान दिया है.
सेगमेंट के आधार पर देखे तो, SaaS, फिनटेक और D2C स्टार्टअप्स ने क्रमशः 18, 17 और 16 राउंड के साथ सबसे अधिक फंडिंग दर्ज की है. एडटेक सेगमेंट 14 स्टार्टअप्स के साथ सूची में चौथा सबसे ऊंचा स्थान था, जिसमें एक अज्ञात दौर भी शामिल था.