Emergency Fund: मार्च 2020 से कोविड महामारी के प्रभाव के बाद से हमारा जीवन बहुत बदल गया है. महामारी के परिणामस्वरूप लोगों में मेडिकल इमरजेंसी फंड की जरूरत को समझा है. एक व्यक्ति को पर्याप्त इमरजेंसी फंड तैयार करने की जरूरत होती है जिससे वह किसी भी खराब स्थिति से निपटने में सक्षम हो सके. यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी गई हैं, जो आपको मेडिकल या अन्य इमरजेंसी की स्थितियों के लिए तैयार रहने में मदद कर सकती हैं.
किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड सबसे अच्छा विकल्प होता है, चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो या कोई और, आपके बैंक खाते में कम से कम छह महीने का खर्च होना चाहिए ताकि आप ठंडे दिमाग से किसी भी बुरी स्थिति का सामना कर सके.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए इमरजेंसी फंड बनाए रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. इसमें न्यूनतम इतनी राशि होनी चाहिए जो आपको छह महीने तक खर्च दे सके.
इन्वेस्टमेंट एडवाइजर का यह भी कहना है कि फंड का कम से कम आधा फीसदी हिस्सा कुछ ऐसे इक्विटी-आधारित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाना चाहिए. जो आसानी से भुनाये जा सके.
साथ ही ऐसा करना बेहतर रिटर्न अर्जित करने में भी मदद करेगा और इमरजेंसी की स्थिति में उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा.
लिक्विड फंड से पैसा निकालना भी बहुत मुश्किल नहीं है. इसे रिडीम करने में अधिकतम 24 घंटे लगते हैं. लिक्विड फंड को सबसे एक्सेसिबल इंस्ट्रूमेंट्स में से एक माना जाता है.
साथ ही यह लगभग 7% का रिटर्न भी प्रदान करता है, जो कि बचत खातों की पेशकश के दोगुने से अधिक है.
पर्सनल फाइनेंस प्रोफेशनल नीलोत्पल बनर्जी के मुताबिक जब वास्तव में कम समय की अवधि के लिए निवेश करने और एक आकस्मिक कोष लिक्विड फंड बनाने की बात आती है, तो लिक्विड फंड को एक आदर्श विकल्प माना जाता है.
इसके अलावा कुछ अन्य ऑप्शन भी होते हैं जैसे ओवरनाइट फंड, अल्ट्रा-शॉर्ट-टर्म फंड, जिनकी आय जल्दी से प्राप्त की जा सकती है. तत्काल नकदीकरण के लिए ओवरनाइट फंड का भी उपयोग किया जा सकता है.
बैंक ग्राहक को इमरजेंसी की स्थिति में सोने के आभूषणों पर लोन प्रदान करते हैं. आप इन सोने के आभूषण को गिरवी रखकर 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.
गोल्ड लोन कुछ ही घंटों में मंजूर भी हो जाता है. इसीलिए गोल्ड लोन को इमरजेंसी की स्थिति में सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है.
व्यक्ति की फाइनेंशियल कंडीशन को ध्यान में रखते हुए, बहुत से सरकारी और प्राइवेट बैंक तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करते हैं. इस तरह के लोन अनुमोदन की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरते हैं. इसलिए, नकदी जल्दी से सुलभ हो जाती है.
यदि व्यक्ति का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, तो उसे कुछ ही घंटों के भीतर तुरंत 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
यदि आप किसी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में हैं, तो मेडिकल इंश्योरेंस आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
क्योंकि मेडिकल खर्च में लगातार वृद्धि के साथ, नकद में इतने बड़े खर्च का भुगतान करना असंभव है. इसलिए, पूरे परिवार के लिए मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज होना बहुत जरूरी होता है.
इन कठिन समय में लाइफ इंश्योरेंस हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर यदि व्यक्ति परिवार में मुख्य कमाने वाला हो.
साथ ही यह फायदेमंद भी है, क्योंकि यह परिवार के सदस्यों को किसी भी अप्रत्याशित इमरजेंसी की स्थिति का सामना करने के लिए पर्याप्त धन के साथ सशक्त बना सकता है. इसलिए, आपके मासिक खर्च से कई गुना अधिक लाइफ इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।