बेंचमार्क इक्विटी इस वक्त अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. निवेशक इस वक्त इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे कमाने में व्यस्त हैं. म्यूचुअल फंड्स एसोसिएशन इंडिया के नए डेटा के मुताबिक जुलाई 2021 में 22,583.52 करोड़ रुपये की तुलना में अगस्त 2021 में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड का नेट इनफ्लो 61.62% घटकर 8,666.68 करोड़ रुपये हो गया. निवेशकों के मुनाफावसूली को लेकर ये फैक्ट साफ दिखाई देता है कि ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड के लिए रिडेम्पशन 2021 में सबसे अधिक 25,002.08 करोड़ रुपये था.
जून 2021 में MF इंडस्ट्री का कुल AUM 3.6% MoM (महीना पर महीने) बढ़कर 36.6 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसका मुख्य कारण इक्विटी फंडों के AUM (66,100 करोड़ रुपये) अन्य ईटीएफ फंड (30,200 करोड़ रुपये)और बैलेंस्ड फंड (26,100 करोड़ रुपये) में इजाफा है.
मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मिस्त्री ने कहा कि घरेलू MF का इक्विटी एयूएम (ELSS और इंडेक्स फंड सहित) अगस्त 21 में 5.4% AUM बढ़कर 12.8 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसका नेतृत्व मार्केट इंडेक्स (निफ्टी 8.7% एमओएम) में इजाफे के कारण हुआ है. महीने में इक्विटी स्कीम्स की बिक्री में गिरावट (16.8% MoM से 36,700 करोड़ रुपये) दर्ज की गई है. इसकी गति छुटकारे 26,700 करोड़ रुपये (20.1% MoM ऊपर) तक बढ़ गई. नतीजतन, अगस्त 21 में नेट फ्लो घटकर 10,000 करोड़ रुपये हो गया, जो जुलाई 21 में 21,900 करोड़ रुपये था.
अगस्त के महीने में सेक्टर और फंड के स्टॉक आवंटन में बदलाव देखे गए. MoM आधार पर, NBFCs, टेक्नोलॉजी, प्राइवेट बैंक्स, टेलीकॉम, कंज्यूमर, ऑयल, गैस और इंश्योरेंस में इजाफा दर्ज हुआ है, जबकि मेटल, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, PSU बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, यूटिलिटीज और सीमेंट में नरमी रही.
इस सेक्टोरल रोटेशन में NBFCs’ का वेटेज बढ़कर 18 महीने के उच्च स्तर 7.9% (+50bp MoM और +110bp YoY) पर पहुंच गया है. यह सेक्टर अब MF के आवंटन में तीसरे स्थान पर है. यह एक साल और एक महीने पहले छठवें और चौथे स्थान पर था.
जबकि टेक्नोलॉजी ने नई ऊंचाइयों को छूना जारी रखा है क्योंकि इसका वेटेज बढ़कर 12.1% (+40 बीपीएस MoM; +240 बीपीएस YoY) हो गया है. जबकि दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल्स का वेटेज 17 महीने के निम्नतम स्तर 5.9% (-30 bps MoM; -50 bps YoY)पर पहुंच गया है. एएमएफआई और म्यूचुअल फंड डेटाबेस एनएवी इंडिया से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा विश्लेषण किया गया.
म्यूचुअल फंड 60% या 30 निफ्टी शेयरों में नेट खरीदार थे और जून 2021 में 40% या 20 शेयरों में हिस्सेदारी कम हो गई. म्यूचुअल फंड खरीदारी के मामले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्फ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप पांच स्टॉक्स रहे. वहीं आयशर मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, टेक महिंद्रा, श्री सीमेंट और सिप्ला निफ्टी के टॉप-5 शेयर हैं जिनमें म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने हिस्सेदारी घटाई है.
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में, मूल्य में अधिकतम इजाफा देखने वाले टॉप दस शेयरों में से छह फाइनेंशियल स्पेस से थे. टर्म वैल्यू MoM के मामले में HDFC बैंक, TCS, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी और SBI लाइफ इंश्योरेंस में सबसे ज्यादा इजाफा दर्ज हुआ है.
जिन शेयरों के मूल्य MoM में सबसे अधिक गिरावट देखी गई, उनमें सेल, अरबिंदो फार्मा, NMDC, JSPL, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल इंटरनेशनल, द रैमको सीमेंट्स, वोल्टास, टाटा स्टील और श्री सीमेंट शामिल थे.
एयूएम द्वारा शीर्ष 25 योजनाओं में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिसिस के अनुसार, एक्सिस फोकस्ड 25 फंड (एनएवी में +9.6% MoM परिवर्तन), एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (+9.4% MoM), एक्सिस ब्लूचिप फंड (+9.1% MoM), आदित्य बिड़ला SL फ्रंटलाइन इक्विटी फंड (+9.6% MoM) में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। +7.1% MoM), और SBI फोकस्ड इक्विटी फंड (+7.1% MoM)रहा.