Pixabay - IIFL क्वांट फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर तक खुला है.
IIFL Quant Fund NFO Review: IIFL एसेट मैनेजमेंट ने एक ओपन-एंडेड क्वांट फंड लॉन्च किया है जो इक्विटी और इक्विटी-आधारित सिक्योरिटीज में क्वांट थीम के आधार पर सक्रिय रूप से निवेश करेगा. ये न्यू फंड ऑफर ( NFO) 8 नवंबर से 22 नवंबर तक खुला है. ये फंड ऐसे गुणवत्ता वाले शेयरों में निवेश करेगा जो पोर्टफोलियो निर्माण के लिए अनुशासित दृष्टिकोण के साथ ग्रोथ या रक्षात्मक विशेषताओं को दिखाते हैं. क्वांट फंड को स्मार्ट-बीटा फंड के रूप में भी जाना जाता है. ये निवेश विचारों को चुनने के लिए नियमों के संयोजन का उपयोग करता है.
– NFO अवधिः 8 नवंबर से 22 नवंबर, 2021
– स्कीम का प्रकारः ग्रोथ, ओपन-एंडेड स्कीम
– कैटेगरीः इक्विटी-थीमेटिक
– रिस्कोमीटरः अति उच्च
– स्कीम का उद्देश्यः इस योजना का निवेश उद्देश्य क्वांट थीम के आधार पर चयनित इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों के पोर्टफोलियो से निवेशकों के लिए दीर्घकालिक पूंजी उत्पन्न करना है.
– न्यूनतम निवेशः 1,000 रुपये
– फंड मैनेजरः पारिजात गर्ग
– बेंचमार्कः S&P BSE 200 total return index (TRI)
एग्जिट लोडः अलॉटमेंट तारीख से 12 महीने के अंदर रिडीम या स्विच्ड आउट करने पर 1 फीसदी, 12 महीने के बाद रिडीम या स्विच्ड आउट करने पर कोई लोड नहीं.
एक क्वांट फंड पूर्व-निर्धारित नियमों के आधार पर शेयरों का चयन करने और स्टॉक चयन प्रक्रिया में फंड मैनेजर पूर्वाग्रह को खत्म करने का प्रस्ताव करता है.
IIFL क्वांट फंड में समय-समय पर रीबैलेंसिंग और समीक्षा होगी. फंड का प्रबंधन IIFL AMC के फंड मैनेजर पारिजात गर्ग करेंगे.
गर्ग बताते हैं, “एक मात्रात्मक (quantitative) मॉडल के आधार पर IIFL क्वांट फंड की रणनीति पूरी तरह से व्यवस्थित और नियम-आधारित है और इसमें गुणवत्ता वाले मोमेंटम शेयरों के चयन के लिए अतिरिक्त फिल्टर होंगे. फंड में मार्केट कैप और लिक्विडिटी के हिसाब से टॉप 200 स्टॉक शामिल होंगे.”
फंड हाउस के मुताबिक, मात्रात्मक पोर्टफोलियो निर्माण विधियों और तकनीकों के आधार पर गुणवत्ता वाले शेयरों की जांच की जाएगी. IIFL क्वांट फंड का उद्देश्य निवेशकों को कई क्षेत्रों में एक्सपोजर लेने का अवसर प्रदान करना है.
चूंकि, यह फंड मात्रात्मक नियमों पर आधारित है, यह मुख्य रूप से विवेक पर निवेश प्रक्रिया द्वारा संचालित होता है, जिससे मार्केट कैप और व्यवहार संबंधी पूर्वाग्रहों से बचा जाता है. इसके अलावा, फंड की कार्यप्रणाली और पोर्टफोलियो निर्माण का समय-समय पर बैक-टेस्ट किया जाता है और मान्य किया जाता है. इस फंड का बेंचमार्क S&P BSE 200 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) होगा.