अगर आप अपनी मर्जी से जिंदगी जीना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पैसा होना जरूरी है. हर कोई चाहता है कि उसके पास बैंक बैलेंस हो और वो सिक्योर्ड और सेफ लाइफ जी सके.
वैसे तो सैलरी के रूप में हर महीने पैसे आते हैं, लेकिन ध्यान न दिया जाए तो पैसे खर्च हो जाते हैं. क्या इसके पीछे हमारे अंदर की कोई कमी तो नहीं. अगर ये सवाल आपके भी मन में उठता है तो इससे बचने के लिए आपको कुछ मनी सेविंग टिप्स सीखनी चाहिए. आज हम आपको बताएंगे की कैसे पैसों को बचाया जा सकता हैंः
बजट बनाएं
अगर आप बचत करना चाहते हैं तो अपने खर्चों का आकलन करने के बाद आप अपने डेली या मंथली बजट बना सकते हैं. इस बजट से आपको यह सोचने और निर्धारित करने में आसानी होगी कि आपको पूरे महीने किन कामों पर कितना खर्चा करना और कितनी बचत करनी हैं. ऐसा करने से आप फालतू के खर्चों को कम कर सकते हैं.
कम उधार लें
उधार एक ऐसी आदत है जो आपको दलदल में खींच लेती है. लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए भी कई सारे ऑफर आते हैं. किसी ऐप का यूज करें और 2 मिनट में अकाउंट में लोन पाएं, इस तरह का ऐड भी आप टीवी में देखते होंगे. लेकिन, अगर आप उधार लेते हैं तो उधार चुकाना भी है. सिर्फ इतना ही नहीं इसका ब्याज भी चुकाना पड़ता है. इसलिए जब तक बेहद जरूरी न हो तब तक उधार मत लो.
बुरी आदतों का त्याग
अगर आप स्मोकिंग या ड्रिंकिंग करते हैं तो उसका त्याग करना चाहिए. जिससे आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी. अगर आप बुरी आदतों तो छोड़कर दिन में 50 रुपये बचाते हैं तो महीने में 1,500 और साल में 18000 रुपये बच जाएंगे. इस रकम को आप किसी म्यूचुअल फंड या पीपीएफ में डाल देते हैं तो 7 से 12 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
पैसों को करें इनवेस्ट
अगर बात जब भी बचत की आती है, तो सबसे पहला और सबसे अच्छा विकल्प कोई माना जाता है, तो वह निवेश है. निवेश करने के आपके पास कई ऑप्शंस हैं, जैसे FD या RD के रूप में पैसों का निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड, म्यूचुअल फंड, शेयर में भी निवेश कर सकते हैं. इंश्योरेंस में निवेश आपके हेल्थ के भविष्य के खर्चों को बचा सकती है.
दिखावे से बचें
अगर आप अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं तो आपको दिखावे से बचना होगा. यदि आपने सिर्फ दिखावे के लिए किसी मंहगे क्लब की सदस्यता ली है या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, या फिर ऐश-ओ-आराम की चीजों के लिए आप लोन का सहारा लेते हैं, तो सबसे पहले आपको यह काम बिलकुल बंद करना होगा.
इसके अलावा आप कार न खरीदकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कर पैसे बचा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।