रेगुलर इन्वेस्टमेंट (Investment) एक अच्छी आदत है और आपको इसकी शुरुआत कम उम्र में ही कर देनी चाहिए. 500 रुपये जितनी कम रकम के साथ रेगुलर निवेश (Investment) करने से आप एक वक्त बाद लखपति बन सकते हैं. एक्सपर्ट्स हमेशा ये सलाह देते हैं कि आपको जितनी जल्दी हो सके निवेश के सफर पर चल पड़ना चाहिए. लेकिन, निवेश से पहले आपको कुछ चीजों को दिमाग में रखना चाहिए. हालांकि, निवेश से पहले आपको कुछ बातों को अपने ध्यान में रखना होगा. मनी9 आपको ऐसी ही एक चेकलिस्ट दे रहा है जो आपके काम आ सकती हैः
निवेशकों के सामने एसेट एलोकेशन एक सबसे बड़े सवाल के तौर पर आता है. आप कैसे अपनी निवेश का आवंटन करते हैं ये कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है.
दूसरे शब्दों में इसका मतलब है कि आपको अलग-अलग एसेट कैटेगरी में कितना निवेश करना चाहिए. यानी, डेट, इक्विटी और गोल्ड में कितनी हिस्सेदारी होनी चाहिए.
आपकी उम्र चाहे जो भी हो, आपको अपने निवेश के सफर की शुरुआत में ही अपने लक्ष्यों को साफतौर पर तय कर लेना चाहिए. ये गोल्स कम वक्त, मध्यम अवधि और लंबी अवधि के आधार पर तय करने चाहिए.
किसी भी निवेश के वक्त उसमें शामिल जोखिमों की अच्छे से पड़ताल कर लेनी चाहिए. इन्हीं जोखिमों के आधार पर आपको निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
ये सुनिश्चित करें कि आपको पोर्टफोलियो किसी एक इंडस्ट्री या किसी एक सेक्शन पर निर्भर न हो.
हर निवेशक को अच्छे और बुरे वक्त से गुजरना पड़ता है. ऐसे में अच्छे वक्त का इंतजार करें. लेकिन, धैर्य भी रखें. खासतौर पर युवाओं पर ये बात ज्यादा लागू होती है.
निवेश का कोई सही वक्त नहीं होता. हर दिन शुरुआत के लिए अच्छा है. एक्सपर्ट हमेशा सलाह देते हैं कि जितनी जल्दी आप निवेश की शुरुआत करेंगे उतनी ही पूंजी आप इकट्ठी कर पाएंगे.
युवा निवेशक रिटायरमेंट को अक्सर अनदेखा कर देते हैं. लेकिन, आपको निवेश के पहले दिन से इसकी प्लानिंग कर देनी चाहिए.
पहली दफा निवेश करने वालों को अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश के मकसदों को समझना चाहिए. ये उनके वित्तीय मकसदों, निवेश की अवधि और जोखिम लेने की क्षमता पर टिके होने चाहिए.