ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ICICI प्रू़. S&P BSE 500 ETF FOF, जाने इसके बारे में सब कुछ

पैसिव इंवेस्टिंग से लॉन्ग-टर्म के लिए वैल्थ क्रिएट करना चाहते हैं, तो ICICI प्रू़डेंशियल S&P BSE 500 ETF FOF में निवेश कर सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 15, 2021, 04:20 IST
investment

हर निवेशक को अच्छे और बुरे वक्त से गुजरना पड़ता है. ऐसे में अच्छे वक्त का इंतजार करें. लेकिन, धैर्य भी रखें. खासतौर पर युवाओं पर ये बात ज्यादा लागू होती है

हर निवेशक को अच्छे और बुरे वक्त से गुजरना पड़ता है. ऐसे में अच्छे वक्त का इंतजार करें. लेकिन, धैर्य भी रखें. खासतौर पर युवाओं पर ये बात ज्यादा लागू होती है

ICICI Prudential S&P BSE 500 ETF FOF NFO Review: शेयर बाजार में तेजी के चलते कई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) विभिन्न प्रकार के फंड्स लॉन्च कर रही हैं. ICICI प्रू़डेंशियल म्यूचुअल फंड ने 12 नवंबर को ICICI प्रूडेंशियल S&P BSE 500 ETF FOF लॉन्च किया हैं, जो 26 नवंबर तक खुला हैं. यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड्स (FoF) स्कीम हैं. जानते हैं इस NFO के बारे में.

ICICI Prudential S&P BSE 500 ETF FOF की बेजिक जानकारी

NFO की अवधिः 12 नवंबर से 26 नवंबर, 2021
स्कीम का प्रकारः ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड्स स्कीम
स्कीम का उद्देश्यः यह ICICI प्रूडेंशियल S&P BSE 500 ETF के यूनिट्स में में निवेश करके रिटर्न उत्पन्न करने के प्राथमिक उद्देश्य वाली एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड्स स्कीम हैं.
न्यूनतम निवेशः 1,000 रूपये
प्लानः ग्रोथ ऑप्शन और इनकम डिस्ट्रिब्यूशन कम कैपिटल विथ्ड्रोअल (IDCW) के साथ रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान (पेआउट और रि-इंवेस्टमेंट सुविधा).
फंड मैनेजर्सः कयज़ाद एग़लीम और निशित पटेल
बैंचमार्कः S&P BSE 500 TRI
रिस्कोमीटरः अति उच्च
कैटेगरीः इक्विटीः फ्लैक्सी कैप
एग्लिट लोडः 0

बैंचमार्क रिटर्न

बैंचमार्क ने पिछले एक साल में 50 फीसदी, तीन साल में 20 फीसदी से उपर और पिछले पांच साल में 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं.

किसके लिए हैं सही

यह उत्पाद उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो दीर्घकालिक धन सृजन चाहते हैं. पैसिव इंवेस्टिंग के जरिए लॉन्ग-टर्म के लिए वैल्थ क्रिएट करना चाहते हैं, तो ऐसे फंड में निवेश कर सकते हैं. निवशक को कम से कम पांच साल या उससे अधिक समय के लिए इसमें निवेश करना चाहिए. म्यूचुअल फंड में निवेश के साथ जोखिम हैं, इसीलिए अपने वित्तीय सलाहकार से चर्चा करने के बाद ही निवेश करना चाहिए.

Published - November 15, 2021, 04:20 IST