इस MF ने लॉन्च किया इंडस्ट्री का पहला बूस्टर STP, जानिए क्या है इसकी खासियत

इसमें फंड का यूनिट होल्डर बाजार के वैल्यूएशन के आधार पर किसी एक स्कीम से दूसरी स्कीम में अपने पैसे को एक समय के बाद ट्रांसफर कर सकता है.

MF, MUTUAL FUNDS, RTA, SEBI, SEBI CIRCULAR

एक जानकार सलाहकार निवेशकों को उनकी पूरी फाइनेंशियल यात्रा में सहायता कर सकता है और यहां तक ​​कि उन्हें उच्च रिटर्न प्राप्त करने में मदद करने के लिए बाजार की जानकारी भी प्रदान कर सकता है

एक जानकार सलाहकार निवेशकों को उनकी पूरी फाइनेंशियल यात्रा में सहायता कर सकता है और यहां तक ​​कि उन्हें उच्च रिटर्न प्राप्त करने में मदद करने के लिए बाजार की जानकारी भी प्रदान कर सकता है

अगर आप म्यूचुअल फंड की STP यानी सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान में निवेश करते हैं तो इसके लिए आपको बूस्टर STP के बारे में भी सोचना चाहिए. रिटर्न के आंकड़े बताते हैं कि यह स्कीम आपके निवेश पर रिटर्न को बूस्ट करने में मदद करती है. देश के बड़े फंड हाउसों में से एक ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने बूस्टर STP लॉन्च किया है. इसके अगर रिटर्न को हम देखें तो पता चलता है कि किसी ने जनवरी 2019 में अगर बूस्टर STP में 12 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो यह 21 जुलाई 2021 को 21,41,997 रुपये हो गया है. यानी सालाना रिटर्न का औसत (CAGR) दर 25.1 फीसदी रही है.

यही निवेश अगर लांग ड्यूरेशन के साथ नॉर्मल STP में देखें तो उसमें इसकी वैल्यू 17,16,488 रुपये मिली है. यानी 14.19 फीसदी का रिटर्न रहा है, जबकि कम समय के लिए नॉर्मल STP में 12 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू 17,22,978 रुपये रही है. यानी इसमें 15 फीसदी CAGR की दर से रिटर्न रहा है.

इंडस्ट्री का यह पहला फीचर लॉन्च

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का यह पहला फीचर लॉन्च किया गया है. यह एक ऐसा फीचर है, जो सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान को ही बढ़ाता है. इसमें फंड का यूनिट होल्डर बाजार के वैल्यूएशन के आधार पर किसी एक स्कीम से दूसरी स्कीम में अपने पैसे को एक समय के बाद ट्रांसफर कर सकता है. यूनिट होल्डर को इसके लिए उस बेस इंस्टॉलमेंट की रकम को देने की जरूरत होगी, जिसे वह दूसरी स्कीम में ट्रांसफर करना चाहता है.

छोटा सा अमाउंट भी कर सकते है निवेश

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की बूस्टर एसटीपी स्कीम के जरिए महंगे बाजार में एक छोटा सा अमाउंट भी निवेश किया जा सकता है. इसके विपरीत, जब बाजार का मूल्यांकन सस्ता हो तब निवेश को बढ़ा देना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर बेस इंस्टॉलमेंट की रकम एक लाख रुपए है तो इसे एक गुना से लेकर 5 गुना तक के बीच में निवेश करना चाहिए. मतलब 10 हजार रुपए से 5 लाख रुपए का निवेश करना चाहिए. यह बाजार के मूल्यांकन आधार पर होना चाहिए. 1 से 5 गुना का वैल्यूएशन इसलिए तय किया गया है, क्योंकि इसे इक्विटी वैल्यूएशन इंडेक्स के आधार पर टेस्ट किया गया है.

रुपए की लागत के एवरेज का फायदा

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रोडक्ट डवलपमेंट के प्रमुख चिंतन हरिया कहते हैं कि बूस्टर एसटीपी रुपए की लागत के एवरेज का फायदा देती है. वे कहते हैं कि निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान एक सही उद्देश्य को तय कर सकता है. परिणाम स्वरूप यह फीचर उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो एकमुश्त पैसा निवेश करना चाहते हैं और लंबे समय में इसका लाभ उठाना चाहते हैं.

आंकड़े बताते हैं कि निफ्टी 50 इंडेक्स में बूस्टर एसटीपी का रिटर्न 11.7 फीसदी रहा है, जबकि सामान्य एसटीपी का रिटर्न 9.6 फीसदी रहा है. निफ्टी 500 के इंडेक्स में देखें तो यह रिटर्न 12.3 फीसदी और 9.9 फीसदी का रहा है. निफ्टी स्माल कैप में बूस्टर एसटीपी का रिटर्न 12.5 और सामान्य एसटीपी का रिटर्न 9.8 फीसदी रहा है.

Published - August 9, 2021, 05:04 IST