ICICI प्रूडेंशल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ICICI प्रूडेंशल मिडकैप 150 इंडेक्स फंड

निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की नकल करते दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए ICICI Pru. म्यूचुअल फंड ने पैसिव फंड लॉन्च कर दिया हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - December 3, 2021, 03:08 IST
ICICI प्रूडेंशल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ICICI प्रूडेंशल मिडकैप 150 इंडेक्स फंड

ICICI Prudential Midcap 150 Index Fund के NFO में 3 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2021 तक निवेश किया जा सकता हैं.

ICICI Prudential Midcap 150 Index Fund के NFO में 3 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2021 तक निवेश किया जा सकता हैं.

NFO Review: विभिन्न म्यूचुअल फंड कंपनियां इस साल कई न्यू फंड ऑफर्स (NFOs) लॉन्च कर रही हैं. ऐसा करने से एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को अपने उत्पाद की बास्केट का विस्तार करने में मदद मिलती हैं. ICICI प्रूडेंशल म्यूचुअल फंड ने भी अपना पैसिव फंड NFO लॉन्च कर दिया हैं, जो एक इंडेक्स फंड हैं. इंडेक्स फंड को कम लागत वाले फंड कहा जाता है, जो आपके रिटर्न में इजाफा करते हैं. उच्च लागत वाले फंडों में भले ही उच्च रिटर्न मिलता हो, लेकिन एक्सपेंस के बाद प्रतिफल कम हो जाता है क्योंकि खर्च आपके रिटर्न का 25% तक ले जाता है. वित्तीय योजनाकारों का मानना है कि, पैसिव फंड का पोर्टफोलियो पारदर्शी होता हैं, और निवेशकों में ये फंड लोकप्रिय हो रहे हैं.

ICICI Prudential Midcap 150 Index Fund (G) की जानकारी

NFO की अवधिः 3 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2021

स्कीमः ओपन-एंडेड स्कीम.

प्लान का प्रकारः रेगुलर और डायरेक्ट प्लान. प्रत्येक प्लान ग्रोथ और इनकम डिस्ट्रिब्यूशन कम केपिटल विथ्ड्रोअल (IDCW) (पेआउट और पुन: निवेश सुविधा) प्रदान करते हैं.

निवेश उद्देश्यः स्कीम का निवेश उद्देश्य, ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन, व्यय से पहले निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स द्वारा दर्शाए गए प्रतिभूतियों के कुल रिटर्न के अनुरूप निवेश रिटर्न प्रदान करना है.

यूनिट प्राइसः 10 रूपये

न्यूनतम निवेशः 5,000 रूपये

बैंचमार्कः Nifty Midcap 150 TRI

फंड मैनेजर्सः कयज़ाद एघलीम और निशित पटेल

रिस्कोमीटरः अति उच्च

किसके लिए सही हैंः यह उत्पाद उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन, निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की संरचना की नकल करते हुए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों और पोर्टफोलियो में निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि की तलाश कर रहे हैं.

इस साल आदित्य बिडला सन लाइफ ने भी इसी इंडेक्स को ट्रैक करने वाला फंड लॉन्च किया था, जिसमें अब तक 26 फीसदी रिटर्न मिला हैं और इसका एक्सपेंस रेशियो 1.03 फीसदी हैं.

एक्सपर्ट बताते हैं कि, मिड कैप स्टॉक्स बाजार में गिरावट के वक्त बडी तेजी से नुकसान करवा सकते हैं. इसलीए ऐसे इंडेक्स फंड में निवेश के साथ उच्च जोखिम हैं.

Published - December 3, 2021, 03:08 IST